Hansi youth dies in Rohtak road accident, deceased was going from Hisar to Delhi
हांसी के युवक की रोहतक में मौत, केंटर की ट्रक से भिड़ंत
हरियाणा न्यूज टूडे, रोहतक : दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर सापला टोल प्लाजा के पास वीरवार की रात को एक कैंटर और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया । मृतक कैंटर चालक हांसी के नजदीक के गांव ढ़ाणी पुरिया का रहने वाला था और वह कैंटर लेकर हिसार से दिल्ली जा रहा था।
वीरवार की रात को रोहतक जिले के सापला क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास एक कैंटर ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस सड़क हादसे में कैंटर का आगे का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कैंटर चालक केबिन में फंस गया। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर चालक को केबिन से बाहर निकाला और उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान हांसी के नजदीकी गांव ढाणी पुरिया निवासी मंदीप के रूप में हुई।
सांपला पुलिस को दिए बयान में ढाणी पुरिया निवासी प्रदीप ने बताया कि उसका भाई मंदीप ड्राइवरी का काम करता था और वीरवार को वो कैंटर लेकर हिसार से दिल्ली जा रहा था। जब रोहतक से निकला तो मंदीप की कैंटर के आगे एक ट्रक चालक लापरवाही से अपने ट्रक को चल रहा था। जैसे ही मंदीप सांपला टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिस मंदीप की कैंटर ट्रक के पीछे टकरा गई और मंदीप की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
सांपला थाने के अधिकारी अश्विनी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
हिसार जिले में जमीन के लालच में की साले की हत्या , आरोपी जीजा गिरफ्तार
नारनौंद क्षेत्र के गांव में चार वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास
Hisar News Today , Hisar crime news
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.