रोहतक लूट की वारदात भिवानी पुलिस ने सुलझाई, हाइवे पर पिस्तौल की नोंक पर लूटपाट करने वाले 6 गिरफ्तार

0 minutes, 9 seconds Read

Bhiwani police solved the Rohtak robbery case, 6 people arrested for robbing at gunpoint on the highway.

बदमाशों से 13,10,000/- रुपए किए बरामद

Photo_1715465842040 रोहतक लूट की वारदात भिवानी पुलिस ने सुलझाई, हाइवे पर पिस्तौल की नोंक पर लूटपाट करने वाले 6 गिरफ्तार
प्रतिकात्मक फोटो।

हरियाणा न्यूज टूडे/भिवानी: आए दिन लूटपाट की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए भिवानी सीआईए पुलिस ने हाईवे व अन्य मार्गो पर पिस्टल की नोक पर लूटपाट करने के मामले में छह बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लाखों रुपए की नगदी, वरना गाड़ी, दो अवैध देसी कट्टे, दो कारतूस, दो डंडे, वारदात में प्रयोग की गई एक  मोटरसाइकिल व शिकायतकर्ता का लूटा हुआ एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इस पूरे मामले का खुलासा भिवानी पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। 

दिनांक 25.04.2024 को भूषण निवासी रामगंज मोहल्ला भिवानी से नौरंगाबाद टोल के पास दो गाड़ी में सवार व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता की गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर लाठी डंडों से हमला कर पिस्टल पॉइंट पर मोबाइल फोन में लाखों रुपए लूटकर ले गए थे। जो शिकायतकर्ता के द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने अभियोग संख्या 225 दिनांक 26.04.2024 धारा 395,120बी भारतीय दंड संहिता व 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक भिवानी वरुण सिंगला आईपीएस के द्वारा जिला पुलिस को जिले में लूट जैसी संगीन वारदात को करने वाले आरोपियों की साक्ष्यों के आधार पर जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए थे

मामले में तकनीकी साक्ष्यों का आकलन करके सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक सतीश कुमार ने मोबाइल फोन व्यापारी से पिस्टल पॉइंट पर लाखों की लूट करने के मामले में 06 आरोपियों को मुढाल क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आनंद पुत्र राजेश निवासी लोको प्राइवेट कॉलोनी जिला जींद, प्रदीप पुत्र बंशीलाल निवासी ईटल कला जिला जींद, जयपाल पुत्र राजेंद्र निवासी ईटल कला जिला जींद, प्रताप पुत्र जगदीश निवासी रूपनगर, बरसाना, मथुरा उत्तर प्रदेश, हरबीर पुत्र भंवर सिंह निवासी आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर- 17 होडल पलवल व हर्ष पुत्र गुलशन निवासी दयालबाग कॉलोनी जींद के रूप में हुई है।

जांच इकाई के द्वारा आरोपी आनंद, प्रदीप, जयपाल, प्रताप व हरबीर को दिनांक 07.05.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर 05 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था। वहीं जांच इकाई के द्वारा छठे आरोपी हर्ष पुत्र गुलशन को दिनांक 09.05.2024 को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से ₹ 13,10,000/- रुपए, वारदात में प्रयोग की गई एक वरना गाड़ी, दो अवैध देसी कट्टे, दो कारतूस, दो डंडे, वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल व शिकायतकर्ता का लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

जांच इकाई के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी आनंद ने बतलाया कि वह टैक्सी ड्राइवर का काम करता है और उसके साथी दिल्ली गफ्फार मार्केट में आने वाले व्यापारियों को टारगेट किया करते थे। वहीं गफ्फार मार्केट से रुपए लेकर चलने वाली गाड़ियों का पीछा करके हाईवे पर मौका पाकर पिस्टल पॉइंट पर व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे।

आरोपी आनंद ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अगस्त 2023 में जींद के एक व्यापारी से थाना लाखन माजरा क्षेत्र में 45 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपी हर्ष को दिनांक 10.05. 2024 को पेश माननीय न्यायालय में किया गया था जिसे माननीय न्यायालय ने जिला कारागार भेजने के आदेश दिए थे। वहीं 05 दिन का रिमांड अवधि पूर्ण होने पर आज आरोपी आनंद, प्रदीप, जयपाल, प्रताप व हरबीर को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने का आदेश दिए हैं। वही अभियोग का अनुसंधान जारी है वह अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता भिवानी।।

ये खबरें भी पढ़ें:-

मय्यड़ में बोले जेपी : जजपा-इनेलो को वोट देने का कोई फायदा नहीं ये दोनों ही भाजपा की बी पार्टी ,
विधायक जोगीराम सिहाग के आवास के बाहर से बाइक सहित बरवाला, अग्रोहा से तीन बाइक चोरी,
Hisar Missing Case ,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading