State level rally to be held in Rohtak on 4th January : Phogat
पटवार भवन में हुई सर्व कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय कन्वेंशन
हरियाणा न्यूज सिरसा : हरियाणा सर्वकर्मचारी संघ की राज्य कमेटी के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय पटवार भवन में जिला स्तरीय कन्वेंशन आयोजित की गई। राज्य प्रेस सचिव पृथ्वी सिंह चाहर व जिला प्रेस प्रवक्ता राजेश भाकर ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य स्तरीय कन्वेंशन की अध्यक्षता जिला वरिष्ठ उप प्रधान मदनलाल खोथ ने की और मंच संचालन जिला सचिव रमेश कुमार सैनी ने किया। sarv karmchari Sangh meeting decision
सर्वकर्मचारी संघ के राज्य प्रधान धर्मवीर फोगाट, अध्यापक संघ के राज्य प्रधान धर्मेंद्र ढांडा व पावर कारपोरेशन के राज्य प्रधान सुरेश कुमार राठी ने संयुक्त रूप से बताया कि कर्मचारियों की अनेकाएक समस्याएं काफी लंबे से लंबित पड़ी हैं । जिनपर सरकार की ओर से बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई गौर नहीं किया जा रहा है। सत्त्ता में आनेे से पूर्व सरकार ने कर्मचारियों से अनेक लोक लुभावने वादे किए थे, लेकिन सत्त्ता में आने के बाद सरकार अपने वायदों से मुकर गई। Haryana news sarsa
उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों को राहत पहुंचाने की बजाय एक-एक कर सभी विभागों का निजीकरण शुरू कर दिया। सरकार की निजीकरण की नीति से कर्मचारी वर्ग में भारी रोष है। फौगाट ने बताया कि कन्वेंशन में पूर्व में लिए गए फैसलों पर सभी ने मंथन किया। उन्होंने बताया कि पूर्व में सर्व कर्मचारी संघ की ओर से पार्षदों व सरपंचों से समर्थन लेने का कार्यक्रम चलाया गया था, जिसकी रिपोर्ट काफी उत्साहजनक है। sarsa news today in Hindi
उन्होंने बताया कि आगामी 15 से 18 दिसंबर को विधानसभा का सत्र है। कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उपायुक्त कार्यालयों के समक्ष अभियान चलाएंगे। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों रेगुलाइजेशन पॉलिसी, कच्चे कर्मचारियों पर कानूनों की भरमार, पुरानी पेंशन को बहाल करने, रोजगार का परिदृश्य बदलने, कौशल रोजगार को बंद करने, 2024 में हरियाणा के कर्मचारियों का अलग से वेतनमान बनाने, वेतन विसंगतियां दूर करने, नॉन रेगुलर कर्मचारियों की समस्याएं, निजीकरण पॉलिसी, शिक्षा नीति, बिजली बिल पर प्रस्ताव पास करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अब ब्लॉक व हैड क्वार्टर स्तर पर कन्वेंशन की जा रही है, इसके बाद आगामी 4 जनवरी को रोहतक में राज्य स्तरीय रैली होगी, जिसमें सरकार के खिलाफ आगामी संघर्ष की रूपरेखा बनाई जाएगी। Sirsa Haryana news Hindi
इस मौके पर अध्यापक संघ के नेता चिंरजीलाल, जिला प्रधान गुरमीत सिंह, वीर सिंह, बिजली यूनियन से मदनलाल कंबोज, अविनाश कंबोज, सुखदेव ङ्क्षसह, रिटायर कर्मचारी संघ से महेंद्र शर्मा, राजेंद्र अहलावत, जींद जिला प्रधान एसकेएस संदीप ढांडा, मैकेनिकल वर्कर यूनियन से निर्मल सिंह, ओमप्रकाश, चतुर्थ श्रेणी जिला प्रधान सुभाष भट्टी, ऐलनाबाद ब्लॉक से प्रधान राजकुमार गुर्जर, डबवाली ब्लॉक प्रधान राहुल, बड़ागुढ़ा ब्लॉक प्रधान लखवीर सिंह, चोपटा ब्लॉक से नेता शेरचंद, रानियां से राजबीर कत्याल, सतपाल, सिरसा ब्लॉक प्रधान रोहताश शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.