Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

रोहतक जिले के टिटौली में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है मामला

 Murder by shooting in broad daylight in Titauli of Rohtak district

हरियाणा न्यूज टूडे/रोहतक : रोहतक जिले के टिटौली गांव में मंगलवार की शाम एक मेडिकल स्टोर पर बैठे युवक की हत्या मारकर हत्या कर दी गई। वही बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपितों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा। 

मिली जानकारी के मुताबिक टिटौली निवासी मदन ठेकेदारी का कार्य करता था और शाम को अपने काम से भारी होने के बाद गांव में ही स्थित एक मेडिकल स्टोर पर जाकर बैठ जाता था। अन्य दिनों की तरह मंगलवार की शाम को मदन मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। करीब 6:30 बजे मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ा होकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था तो इस दौरान उसके घर के पास के रहने वाला सुधीर बाइक पर सवार होकर वहां पर पहुंचा और मदन अपने आपको संभालता, उससे पहले सुधीर ने उसे गोली मार दी गई। गोली मदन के सीने में लगी जिसके कारण वह जमीन पर गिर पड़ा और लहुलुहान हो गया। अचानक से कितनी बड़ी वारदात गांव में घटना से गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। गंभीर रूप से घायल मदन को तुरंत ही रोहतक पीजीआई लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

किसकी सूचना मिलती है रोहतक सदर थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

आपको बता दें कि गांव टिटौली निवासी मृतक मदन और सुधीर के मकान आसपास ही है। सन 2021 में मदन और सुधीर के परिवार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और इस झगड़े को लेकर मदन ने सुधीर और उसके भाई को गोली मार दी थी। मदन की गोली से सुधीर और उसका भाई बच गए और मदन जेल चला गया। जनवरी 2023 में ही मदन को उसे मामले में जमानत मिली और वह जेल से बाहर आ गया। जेल से बाहर आने के बाद दोनों परिवारों में शांति के लिए एक पंचायत का आयोजन किया गया ताकि गांव में शांति कायम की जा सके। इस पंचायत में मदन और सुधीर के परिवार के बीच पंचायती रूप से समझौता हो गया और दोनों पक्षों में पुराने गिले सिकवे भुलाकर नई सिरे से जिंदगी जीने का मन बना लिया। पंचायत में समझौता होने के बाद मदन भी निडर होकर ठेकेदारी का कार्य करने लगा और हर रोज शाम को गांव के मेडिकल स्टोर पर जाकर बैठ जाता। लेकिन सुधीर और उसका परिवार अंदर ही अंदर मदन के प्रति रंजिश पाले हुए थे और उचित मौके की तलाश में थे। मंगलवार के शाम पर 6:30 बजे सुधीर मदन की हत्या करने में कामयाब हो गया और उसकी हत्या कर मुख्य से फरार हो गया। 

ये वीडियो देखने से पहले दिल को कर लें मजबूत, कमजोर दिल वाले लिंक पर क्लिक ना करें :-

हिसार में सिलेंडर ब्लास्ट: सिलेंडर फटने से पांच झुलसे, आग लगने पर गलियों में दौड़े लोग, पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल 

इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस, सीआईए वन, सीआईए थ्री की टीम के अलावा फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम गांव में पहुंची और घटनास्थल से सबूत जुटाने में जुट गई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के साथ-साथ मोबाइल लोकेशन के माध्यम से आरोपियों को ट्रेस करने में जुटी हुई है। पुलिस ने इस वारदात को सुलझाने के लिए चार टीमों का गठन किया है ताकि आरोपित को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर सुधीर व अन्य के के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबरें भी पढ़ें :-

कापड़ो गांव में लगी आग, घर में रखा सामान जलकर राख,

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी हिसार लोकसभा चुनाव की मतगणना, इन विधानसभा सीटों के मतों की गणना होगी हिसार में ,

हरियाणा में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां कब से हैं, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां के बाद स्कूल कब खुलेंगे,

तलवंडी राणा से हिसार एयरपोर्ट के साथ वाली रोड से आने वाले वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी, ये गलती करते ही कटेगा चालान ,

हांसी के सिविल अस्पताल में नवजात बच्चे का ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन, बच्चा स्वस्थ,
राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन! Online application for admission in government polytechnic institutes
गर्मी में आत्महत्या के मामलों में इजाफा, आग उगलती गर्मी का ये साइड इफेक्ट चिंतनीय,
हरियाणा शिक्षा विभाग का टाबर उत्सव कार्यक्रम क्या है? What is the Tabar Utsav program of Haryana Education Department?,
आसमान से बरस रही आग से धधक रहा हरियाणा, आसमान से बरस रहे शौले,

Share this content:

Exit mobile version