Rohtak district Village chamariya son killed his elderly father, hit him on the head with a stick and dragged him through the street.
![]() |
घटनास्थल से सबूत जुटाते हुए फोरेंसिक टीम व पुलिस। |
हरियाणा न्यूज टूडे / रोहतक की ताजा खबर: रोहतक जिले के चमरिया गांव में एक बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता के सिर में डंडा मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से सबूत जुटाना के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी विद्यानंद भी घटना स्थल पर पहुंचे और मौके का बारीकी से निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के गांव चमरिया निवासी 80 वर्षीय चत्तर सिंह के दो बेटे हैं और उसका छोटा बेटा सत्यवान नशे का आदी हैं। नशे के आदी होने की वजह से सत्यवान का विवाह नहीं हुआ और घर में अक्सर जमीन जायदाद को लेकर झगड़ा रहने लगा। हर रोज के झगड़े से बचने के लिए बुजुर्ग चतर सिंह अपने खेत में रहने लगा और गांव में केवल खाना खाने के लिए ही आने लगा।
बुधवार की दोपहर को जब चतर सिंह खाना खाने के लिए घर पर आया तो वहां पर उसका छोटा बेटा सत्यवान भी पहुंच गया और उसने आते ही लकड़ी का डंडा उठाकर अपने बुजुर्ग पिता चतर सिंह के सिर पर मार दिया। सिर में डंडा लगने के कारण बुजुर्ग का सिर फट गया और उसके सिर से खून की धार बहने लगी। नशेड़ी बेटे की हैवानियत यही भी खत्म नहीं हुई और वह अपने बुजुर्ग पिता को घसीटते हुए गली में छोड़कर मौके से फरार हो गया।
आसपास के लोग जब गली से गुजर रहे थे तो उन्होंने खून से लथपथ हालत में बुजुर्ग चतर सिंह को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इस हत्याकांड की सूचना पुलिस के आलाधिकारियों और फॉरेंसिक टीम को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी विद्यानंद और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
इस संबंध में डीएसपी विद्यानंद से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चमारिया गांव में एक बुजुर्ग की सिर में डंडा मार कर हत्या करने की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गुर्जर की हत्या उसके ही बेटे ने की है और परिवार के बीच जमीन को लेकर आपसी मतभेद चल रहा था। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
शहीद भगत सिंह कुश्ती अकैडमी के पहलवान ने ओलंपिक में किया क्वालीफाई, जोरदार स्वागत ,
हिसार में भाजपा को झटका : नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन घनश्याम दास भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल,
Haryana Ki Taaja Khabar: पूर्व मंत्री अनिल विज का दर्द फिर छलका,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.