रोहतक के जींद चौंक पर बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, बहन से मिलने जा रहा था मोखरा गांव का अनिल

0 minutes, 12 seconds Read

 Bike rider shot dead at Jind Chowk in Rohtak, Anil of Mokhra village was going to meet his sister

FB_IMG_1677805859252 रोहतक के जींद चौंक पर बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, बहन से मिलने जा रहा था मोखरा गांव का अनिल
प्रतिकात्मक फोटो 

हरियाणा न्यूज/रोहतक : रोहतक के जींद बाईपास पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर इस बारे में पता किया।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह जींद बाईपास पर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एक युवक को छाती में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। लहुलुहान हालत में युवक वहीं जमीन पर गिर गया। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने ईलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान गांव मोखरा निवासी अनिल के रूप में हुई।

 पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी पीजीआई पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सुबह करीब आठ बजे जींद बाइपास पर एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन युवक को राहगीरों की मदद से पीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहां पर युवक को डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। वारदात की जांच पड़ताल कर रहे हैं। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। – कुलदीप सिंह, शहर थाना प्रभारी

लोगों ने बचाने का किया प्रयास

हत्यारों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अनिल की बाइक के साथ मौके से फरार हो गए। सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा देख वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा उसे बचाने का प्रयास किया। घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी तथा घायल अवस्था में उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये खबरें भी पढ़ें :- 

हांसी में लगी आग: नेशनल हाईवे किनारे झुग्गियों में लगी आग, आग में एक बच्ची सहित दो झुलसे, कई पशु जिंदा जले,

खरखौदा की पेंट फैक्टरी में आग का तांडव ! Fire rages in Kharkhoda paint factory ,

हाईकोर्ट के फैसले का HSSC jobs पर असर: टीजीटी के 7471 पदों का रिजल्ट जारी हो सकेगा, ग्रुप डी की भर्ती में चयनित उम्मीदवारों असर ,

पानीपत कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदा भगौड़ा आरोपित, पुलिस कस्टडी से भाग कर मारी छलांग,

लाडवा नहर में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक डूबा

अनियंत्रित बाईक दीवार से टकराई, 2 साथियों की मौत

हिसार होटल में प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, युवक शादीशुदा महिला के साथ कल रुकने आया था होटल में,
हांसी में सिलेंडर ब्लास्ट: छत का लेंटर टूटा, पड़ोसियों की छत पर कूद कर बचाई जान,
फर्जी प्रमाण पत्रों से की डाक सेवक की नौकरी
सरकार और कर्मचारियों के बीच छिड़ी जुबानी जंग, कर्मचारी बोले धमकी देने की बजाय लंबित मांगों का समाधान करे सरकार , 
गांव चौधरीवाली, आदमपुर, कोहली, खैरमपूर, फ्रांसी, लांधड़ी, किनाला, नारनौंद, माजरा एवं बुढाना में भांग के पौधों को किया गया नष्ट,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading