Rohtak news: Dead body of a young man torn by dogs was found in the garbage heap.
हरियाणा न्यूज रोहतक : रोहतक में एक युवक का शव कूड़े के ढेर में पड़ा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई, शव को कुत्तों ने नोंच रखा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई शवगृह में रखवा दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हो सकती है। मौत के असली कारणों का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
नशे के कारोबार पर लगाम लगाने में हरियाणा पुलिस नाकाम साबित हो रही है। नशे का धंधा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में खूब फल-फूल रहा है। रोहतक जिले में नशे के लिए चर्चित खोखराकोट में नशे की तस्करी अभी भी जारी है। इसी का परिणाम है कि नशे की ओवरडोज के कारण एक युवक की मौत हो गई।
गांव भालौठ निवासी मंजीत ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात को करीब 9 बजे साथी अरुण की तलाश करने के लिए खाखराकोट में आया था। उसका दोस्त नशे का आदी था और खोखराकोट निवासी महिला के पास नशा करने के लिए जाता था। जब वह आरोपी महिला के मकान पर पहुंचा तो देखा कि आरोपी परिवार के सदस्य घर पर ताला लगाकर फरार हो चुके थे। वहीं, आरोपियों ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक का शव कूड़े के ढेर में पड़ा हुआ है। जिसे कुत्तों ने नोंचकर रखा है। मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई। जांच के दौरान पता चला कि युवक की मौत नशे की ओवडोज से हुई है। पुलिस ने युवक के दोस्त की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। – बुध सिंह, जांच अधिकारी, सिटी थाना
मंजीत ने आरोप लगाया है कि आरोपी परिवार मृतक से नशे के बदले अपने घर पर काम करवाते थे। उसे घर पर ही रखते थे। आरोपियों ने ज्यादा काम करवाने के लिए ज्यादा नशा करवाया है।
आरोपियों की तलाश
पुलिस को शिकायत देने वाले गांव भालौठ निवासी मंजीत ने बताया कि उसने आरोपियों को युवक का शव घर से बाहर फेंकते हुए देख लिया। इसके बाद झाड़ियों में छुपकर पुलिस को फोन पर सूचना दी। फोन की बैटरी खत्म होने के कारण वह घर चला गया।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
दिल्ली हिसार हाइवे पर दर्दनाक हादसा : दो कारों की भिड़ंत में मां बेटे सहित तीन की मौत|
Sonipat Crime News : गोहाना अड्डे पर युवक पर लाठी-डंडों से हमला
Haryana Crime News: लाखों रुपए की अफीम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
Hansi News : हांसी के बाजार में खरीदारी करने गई ग्रामीण महिला ; महिला का पर्स ले उड़ी महिला
Jind News Hindi: शादी समारोह में कन्यादान के रुपयों से भरा बैग छीन कर युवक फरार
Evening News Haryana: headlines news Haryana; HSSC Good News, अब धड़ा धड़ आएंगे HSSC रिजल्ट
स्कूल में शराब की अवैध फैक्ट्री
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.