Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

रोहतक का जवान गुजरात में शहीद, माता पिता का ईकलौता बेटा था

 Rohtak soldier martyred in Gujarat, was the only son of his parents

शहीद मोहित कलकल के पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचा आर्मी का ट्रक।

हरियाणा न्यूज/रोहतक: रोहतक जिले के गांव गददी खेड़ी  का जवान गुजरात में दिमाग की नस फटने से शहीद हो गया।  शहीद का पार्थिव शरीर रोहतक पहुंच चुका है और शहीद मोहित कलकल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गद्दी खेड़ी में किया जाएगा। इसकी सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया और हर कोई मोहित कलकल के घर की तरफ दौड़ पड़ा। शहीद अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और तीन साल की बेटी को छोडक़र गया है।



गांव गद्दी खेड़ी के जवान मोहिल कलकल गुजरात के बडोदरा में डयूटी पर तैनात था और वहां पर उसके दिमाग की नस फट गई। मोहित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया। दो दिनों तक डॉक्टर उसका उपचार करते रहे और आखिरकार उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। उनके निधन पर रोहतक से सांसद दीपेन्द ्र सिंह हुड्डा सहित अनेक राजनेताओं व सामाजसेवी लोगों ने गहरा दु:ख प्रकट किया है।


जानकारी के मुताबिक मोहित की करीब चार साल पहले शादी हुई थी और शादी के एक साल बाद उसकी पत्नी ने एक मासूम सी बेटी को जन्म दिया था। जिसका उन्होंने बड़े चाव से नाम जिन्नत रखा था। इस समय जिन्नत की उम्र तीन साल है और उस मासूम को तो ये भी नहीं पता की अब उसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ चुका है। वहीं शहीद मोहित कलकल की दो बहनें भी हैं जोकि शादी शुदा हैं।




मिली जानकारी के मुताबिक गद्दी खेड़ी निवासी मोहिल कलकल करीब दस साल पहले 25 यूनिट वर्कशॉप में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था और पदौन्नति  होकर वो सेना में हवलदार बन चुका था। इस समय उसकी डयूटी गुजरात के बडोदरा में थी और डयूटी के दौरान ही उसके दिमाग की नस फट गई। हवलदार मोहित कलकल को उपचार के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर दो दिन जिन्दगी और मौत से जंग लड़ते हुए मोहित कलकल मौत से हार गया।

ये भी पढ़ें : –

Aadhar Card update center : हिसार में अब आधार कार्ड का काम पुराने आधार सेंटरों में नही होगा , जाने कहां कहां होगा आधार कार्ड अपडेट
साइबर ठगी: स्कूल प्रिंसिपल से 5 लाख ठगे, OLX पर डायनिंग टेबल बेचने के चक्कर में हुई ठगी का शिकार

एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल सिसाय के मास्टरों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, पूरा मामला जानने के लिए लास्ट तक खबर को पढ़ें 

Share this content:

Exit mobile version