रेलवे में टीटीई के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए ठगने के मामले में PG संचालिका गिरफ्तार

Job on the post of TTE in Railways : case of cheating Rs 6 lakh in the name of getting job on the post of TTE in Railways

हरियाणा न्यूज हिसार :  रेलवे में टीटीई के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए ठगने के मामले में थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने दूसरे आरोपी दरियापुर, जिला भिवानी निवासी कविता को गिरफ्तार किया गया है। 

     एएसआई सुभाष ने बताया कि थाना अर्बन एस्टेट हिसार में गांव बुरे निवासी रमेश कुमार ने उसके बेटे को रेलवे में टीटीई के पद पर नियुक्ति दिलवाने को लेकर 6 लाख रुपए की ठगी होने के बारे में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में उसने बताया कि उसका लड़का जाट कॉलेज हिसार में पड़ता था। आरोपी कविता कृष्णा नगर हिसार में पीजी चलाती थी।

 शिकायतकर्ता कविता से उसके पीजी पर मिला। जहा कविता और रविंद्र ने शिकायतकर्ता से कहा कि वे उसके लड़के को रेलवे में टीटीई की नौकरी लगवा देगे , जिसके बदले में उन्हें पैसे देने होगे। जिस पर शिकायतकर्ता ने कविता और रविंद्र को दो बार में 6 लाख रुपए दिए। आरोपियों ने शिकायतकर्ता के बेटे को नौकरी के लिए एक बार अमृतसर और दो बार कोलकाता भेजा। परंतु नौकरी नही दिलवाई। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों से शिकायतकर्ता को शपथपत्र दिया पर पैसे वापस नहीं दिए। जिस पर शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ। 

पुलिस को दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406/420 के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस द्वारा उक्त मामले में एक आरोपी रामायण निवासी रविंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी कविता को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी कार्रवाई जारी है।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading