young man was beaten up in Bajana Khurd over money transactions
बजाना खुर्द में रुपयों के लेन-देन को लेकर युवक को जमकर पीटा, इलाज के दौरान मौत
KPS Haryana News :
Sonipat Haryana News – गन्नौर क्षेत्र के गांव बजाना खुर्द में रुपयों के लेन-देन को लेकर एक युवक के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की रोहतक पी.जी.आई. में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक मुकेश बजाना खुर्द गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव के ही मंजीत पर हत्या का केस दर्ज
सूचना के बाद खुबडू झाल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मुकेश के शव का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक मुकेश ने इलाज के दौरान हमलावर के खिलाफ खुबडू झाल चौकी पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज भी करवाए थे। मुकेश ने बताया था कि उसका गांव के ही मंजीत के परिवार के साथ रुपयों का लेन देन है। वह उनके रुपए समय पर नहीं लौटा पाया। 10 फरवरी को मुकेश गांव के ही सुरेंद्र के साथ अपने गांव के सरकारी स्कूल के पास रविदास जयंती के लिए हलवाई करने के लिए गया हुआ था।
जब वह लौट रहे थे तो मंजीत बाइक पर आया और रुपए लौटाने की मांग करते हुए उसके साथ गाली-गलौच की। इसके बाद मंजीत ने मुकेश की नाक पर घूसा जड़ दिया और फिर लात घूसों से जमकर पिटाई की। जिस कारण मुकेश बेसुध हो गया। सूचना के बाद मुकेश के स्वजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए खानपुर मैडिकल दाखि करवाया। जहां चिकित्सकों ने मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पी. जी.आई. रैफर कर दिया। वीरवार को मुकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक मुकेश के बयानों के आधार पर आरोपी मंजीत के खिलाफ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मुकेश के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। जल्द ही आरोपी मंजीत को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– खुबडू झाल पुलिस चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. विकास ढांडा।
ये खबरें भी पढ़ें :
विधानसभा चुनाव से पूर्व किए सभी वादों को पूरा करेगी सरकार : कैप्टन अभिमन्यु,
नगर निगम चुनाव : नगर निगम हिसार चुनाव के लिए लगाए गए जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफिसर ड्यूटी में बदलाव,
Narnaund Nagar Palika : नारनौंद नगर पालिका चुनाव के लिए 14 जोनल ऑफिसर कम ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 22 सेक्टर ऑफिसर की ड्यूटी में बदलाव,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.