राजस्थान विधानसभा का ताला खोलने गई चाबी को लगा जंग : मनोज राठी | key used to open the lock of Rajasthan Assembly got rusted: Manoj Rathi / Haryana News Today

राजस्थान विधानसभा का ताला खोलने गई चाबी को लगा जंग : मनोज राठी | key used to open the lock of Rajasthan Assembly got rusted: Manoj Rathi

0 minutes, 11 seconds Read
key used to open the lock of Rajasthan Assembly got rusted: Manoj Rathi Assembly got rusted: Manoj Rathi Assembly got rusted: Manoj Rathied: Manoj Rathi

सीएम पद की चाह में चौ. देवीलाल के शोरूम को बना दिया खोखा

मनोज राठी, आप नेता


Haryana News Hisar आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ने कहा है कि शोरूम से खोखा बनी जन नायक जनता पार्टी की चाबी को अब जंग लग चुका है। राजस्थान विधानसभा का दरवाजा अपनी चाबी से खोलने का दावा करने वाले जजपा नेता अब जनता से मुंह छिपाते घूम रहे हैं और इस पार्टी की स्थिति हास्यास्पद हो गई है।


विधानसभा चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मनोज राठी ने कहा कि हरियाणा की तरह जजपा राजस्थान में डिप्टी सीएम का पद प्राप्त करना चाहती थी लेकिन वहां की जनता ने इन्हें दिखा दिया कि जो अपने प्रदेश व परिवार का नहीं हो सकता, वह किसी दूसरे प्रदेश का कैसे हो सकता है। जजपा की हालत अब ऐसी हो गई है वह प्रदेश की जनता को जवाब देने की हालत में भी नहीं है। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल ने इनेलो के रूप में बड़ा शोरूम स्थापित किया था, लेकिन आगे चलकर यह शोरूम दुकान के रूप में बदल गया और अब इनेलो व जजपा के रूप में दो खोखे बन गए हैं, जिनसे जनता को कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि जजपा के नेता बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी है और इसी के चलते जजपा के लोग हरियाणा में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़कर सत्ता के लिए भाजपा की गोद में बैठ गए और किसानों पर अत्याचार करवाया, जिसे हरियाणा के किसान भूल नहीं पाएंगे। 

मनोज राठी ने कहा कि जजपा का राजस्थान चुनाव में जाना केवल एक बहाना था और ये भाजपा के इशारे पर वहां के जाट नेता हनुमान बैनीवाल को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ने गए थे। वरना ऐसे कैसे हो सकता है कि भाजपा का एक सहयोगी दल उसके साथ हरियाणा में सत्ता का भागीदार हो और राजस्थान में उसके खिलाफ चुनाव लड़े। यह सब भाजपा के इशारे पर खेला गया खेल था। इस खेल में भाजपा ने भले ही राजस्थान में बहुमत हासिल कर लिया हो लेकिन जजपा की चाबी को भी जंग लग गया है। अब इनकी चाबी न तो राजस्थान में काम करेगी और न ही हरियाणा में। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा की जनता भी इन्हें राजस्थान की तरह धूल चटा देगी।

 

Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading