Online application for admission in government polytechnic institutes schedule 2024-25
6 सितंबर तक चलेगी दाखिला प्रक्रिया, 19 जून को लगेगी पहली कटऑफ सूची
सिरसा में बॉयज व महिला संस्थान में 11 कोर्सों में 660 सीटों पर होंगे दाखिले
हरियाणा न्यूज टूडे/सिरसा: उच्चतर शिक्षा विभाग के राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी ने बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले ( Online application for admission in government polytechnic institutes )को लेकर शेड्यूल में फेरबदल किया है। अब दाखिले के लिए विद्यार्थी 17 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। जबकि पहले 3 जून तक आवेदन मांगे गए थे। अब पहली कटऑफ सूची 19 जून को जारी होगी। पहली और दूसरी काउंसिलिंग के बाद दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू हो जाएंगी। हालांकि डिप्लोमा इंजीनियरिंग के तहत दाखिला की प्रक्रिया 16 सितंबर तक चलेगी। विभाग ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री के तहत दाखिला का अलग-अलग शेड्यूल जारी किया है। लेटरल एंट्री के तहत आवेदन 19 जून तक लिए जाएंगे। महिला व बॉयज पॉलिटेक्निक कॉलेज में 11 कोर्सों में 660 सीटों पर दाखिले होंगे। दाखिलों को लेकर संस्थान में हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं।
महिला उम्मीदवारों की लगेगी 700 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस:
बहुतकनीकी संस्थान में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों को शुल्क भी देना होगा। जनरल श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए एक हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है। इसके अलावा महिला उम्मीदवार व आरक्षित वर्ग के लिए 700 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है।
किस कोर्स की कितनी सीट:
राजकीय बॉयज पॉलिटेक्निक में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की 60 सीट, सिविल इंजीनियरिंग में 60 सीट, कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 60 सीट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में 60, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 60 सीट है। जबकि राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में आर्किटेक्चर में 60 सीट, इलेक्ट्रोनिक्स में 60, कंप्यूटर इंजीनियर में 60, ऑफिस मैनेजमेंट में 60 व मेडिकल लैब में 60 सीट है।
हांसी के सिविल अस्पताल में नवजात बच्चे का ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन, बच्चा स्वस्थ,
किसान यूनियन की कौन कौन सी चीज होने पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, किसान नेताओं ने कर दिया बड़ा ऐलान ,
हिसार डिपो की समस्याओं पर हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की बैठक,
हिसार में हादसा: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत,
वीके न्यूरो केयर अस्पताल हिसार में लगी आग, एसी का कंप्रेशर फटने से लगी आग, मरीजों और स्टाफ में हड़कंप,
Share this content:
Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.