Security guard of Rakhigarhi Harappan site assaulted
एक नामजद सहित चार के खिलाफ केस दर्ज
हड़प्पा सभ्यता राखीगढ़ी की साइट नंबर एक पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड व एक अन्य के साथ लाठी डंडों से करने का मामला सामने आया है। नारनौंद थाना पुलिस ने एक नामजद सहित चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं चीफ सेक्रेटरी डा. विवेक जोशी के सामने जब यह मामला उठा तो हांसी एस.पी. हेमेंद्र कुमार मीणा ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश नारनौंद पुलिस को दिए।
नारनौंद थाना पुलिस को दिए बयान में तेजबीर ने बताया कि वह राखी खास का रहने वाला है और पिछले 4 साल से राखी गढ़ी के टीला नंबर 1 पर बतोर सिक्योरटी गार्ड की नौकरी करता हूं। मेरी डयूटी हर रोज टीला नंबर 1 पर दोपहर करीब 2 बजे से रात करीब 10 बजे तक होती है। 5 जनवरी की रात करीब 9 बजे मैं अपनी डयूटी पर था। मेरे साथ चंडीगढ़ के सेक्टर 46 निवासी पवन भी था और हम दोनों एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान सोनू व तीन अन्य युवक गेट की ग्रिलों के पास खड़े थे। जिनको मैंने कहा कि तुम यहां क्या कर रहे हो। इतना कहते ही दो युवक साईट के अन्दर आ गए।
उन्होंने कहा कि पवन से बात करनी है। जब मैंने पवन को यह बात बताई। इतनी देर में तीसरा एक युवक भी अन्दर आ गया। सोनू ने हमें कहा, तुम हमारी पुलिस को मुखबरी दोगे। उसके बाद तीनों युवकों ने हमारे ऊपर डंडे से वार किया और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद उन्हें धमकी दिखाई अगर इस मारपीट के बारे में किसी को कुछ भी बताया तो तुम्हें जान से मार देंगे। उसके बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए।
उसके बाद शोर सुनकर साइट पर रह रहे व आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। इसके बाद वह उन्हें इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले गए। जिसके बाद डॉक्टरों ने उनको हिसार रेफर कर दिया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद नारनौंद थाना पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर सोनू सहित तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये समाचार भी पढ़ें :-
मौसम विभाग ने किया अलर्ट, मैदानी राज्यों को लेकर अलर्ट,
कार सवार युवकों ने सिवाड़ा गांव के युवक पर बोला हमला, कुल्हाड़ी से किए वार,
सिवाड़ा गांव के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर,
फिल्मी स्टाइल में विवाहिता फरार, बेटी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ हुई फरार,
Share this content: