रविंद्र सैनी हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता विकास नेहरा पुलिस रिमांड पर, पुलिस रिमांड में विकास नेहरा ने खोला राज, शुक्रवार देर शाम रविंद्र सैनी का अंतिम संस्कार / Haryana News Today

रविंद्र सैनी हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता विकास नेहरा पुलिस रिमांड पर, पुलिस रिमांड में विकास नेहरा ने खोला राज, शुक्रवार देर शाम रविंद्र सैनी का अंतिम संस्कार

0 minutes, 18 seconds Read

 main conspirator of Hero Agency owner Ravindra Saini murder case, Vikas Nehra is on police remand.

चारों हमलावरों की हो चुकी पहचान, जेल में बंद विकास नेहरा ने रची साजिश

सीएम नायब सैनी से मुलाकात के बाद रविंद्र सैनी का अंतिम संस्कार करने पर बनी सहमति 

हरियाणा न्यूज हांसी : Hero Agency owner and JJP leader Ravinder Saini murder की साजिश जेल में बंद बदमाश विकास नेहरा ने रची थी। पुलिस का दावा है कि उसी के कहने पर चारों शूटरों ने वारदात को अंजाम दिया था और उनकी पहचान हो गई है। वर्ष 2017 में सैनी पर गोली चलाने के मामले में हिसार जेल में बंद विकास को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर हांसी लाई है। पुलिस ने हीरो एजेंसी के मालिक रविंद्र सैनी हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता विकास नेहरा उर्फ विक्की को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड कर लिया है। डीएसपी धीरज कुमार की अध्यक्षता में मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। वहीं व्यापारियों और रविंद्र सैनी के परिवार की चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात हुई और परिवार के तीनों मुख्य मांगों पर सहमति बनने के बाद शुक्रवार देर शाम हीरो एजेंसी के मालिक एवं जननायक जनता पार्टी के नेता रविंद्र सैनी का हांसी के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।

एसआईटी में डीएसपी हेड क्वार्टर, सीआईए वन इंचार्ज, स्पेशल स्टॉफ इंचार्ज, एसएचओ सिटी थाना, आईओ व साइबर सेल इंचार्ज को शामिल किया है। एसटीएफ भी अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। व्यापारिक संगठनों ने रविंद्र सैनी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी करने, परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। मांगें पूरी होने तक परिजनों ने शव लेने से भी इन्कार कर दिया। अस्पताल परिसर में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा।

 एसआईटी अध्यक्ष ने बताया कि रविंद्र सैनी की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता विकास उर्फ विक्की नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर न्यायालय में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। चारों हमलावरों की पहचान हो गई है, वे विकास नेहरा के गुर्गे हैं और हरियाणा के ही निवासी हैं। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसने सैनी की हत्या करने की साजिश रची थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है और उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। विकास नेहरा जेल से ही रविंद्र सैनी को धमकी दिलवा रहा था। उसने कभी प्रत्यक्ष रूप से धमकी नहीं दी थी।

 पता चला है कि सैनी का कोई परिचित जेल में गया था। तब विकास ने उसे बताया कि वह रविंद्र सैनी की हत्या करेगा। यह बात उसने रविंद्र को बताई थी। वहीं, बीते वर्ष जींद पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार चार बदमाशों को अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ा था। इन्होंने पुलिस को बताया था कि वह हांसी में रविंद्र सैनी की हत्या के लिए जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने रविंद्र सैनी को सुरक्षा मुहैया करवाई थी। सैनी पर गोली चलाने के दोष में 10 वर्ष की सजा काट रहा है विकास रविंद्र सैनी पर गोली चलाने के हत्या के प्रयास के मामले में विकास नेहरा को 2020 में 10 वर्ष की सजा हुई थी। उस हत्या, हत्या के प्रयास जैसे 10 -12 मामले दर्ज हैं।

 वहीं बताया जा रहा है कि 2-3 वर्ष पहले विकास पेरोल पर आया तो वापस जेल नहीं गया था। इस दौरान वह फरार हो गया। तब उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दलजीत सिसाय पर गोलियां चलाईं थीं। रविंद्र सैनी की हत्या के शोकस्वरूप बंद रहा बाजार। बंद के दौरान व्यापारियों की जुबान पर एक ही चर्चा थी, कि इस माहौल में वे कैसे कारोबार कर पाएंगे। किसी ने किसी व्यापारी को आए दिन धमकी मिल रही है। व्यापारियों का बिना सुरक्षा घर से आना जाना मुश्किल हो रहा है। ड्यूटी में लापरवाही मिलने पर गनमैन को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

हीरो एजेंसी के मालिक एवं जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की बुधवार की शाम को तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या करती थी। उसके बाद व्यापारी रविंद्र सैनी का परिवार सहित व्यापारियों ने दिल्ली हिसार सिरसा नेशनल हाईवे 9 पर जाम लगाकर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था। वही पीड़ित परिवार ने रविंद्र सैनी का शव लेने से इंकार कर दिया था। पीड़ित परिवार और व्यापारियों ने प्रशासन के सामने मुख्य रूप से तीन मांगे रखी थी जिनमें से रविंद्र सैनी के परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और रविंद्र सैनी के हथियारों को जल्द से जल्द पकड़ने की डिमांड की गई थी। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीड़ित परिवार को चंडीगढ़ में मिलने का समय दिया था। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पीड़ित परिवार के मोदी जी लोगों सहित अनेक व्यापारी चंडीगढ़ पहुंचे थे और उन्होंने सीएम नायब सैनी के सामने पीड़ित परिवार की तीनों मांगों को रखा। ‌ मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के आश्वासन के बाद पुलिस द्वारा इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड को रिमांड पर लेने से मामला लगभग सुलझ गया। सरकार और पीड़ित परिवार के बीच सहमति बनने के बाद शुक्रवार की देर शाम रविंद्र सैनी का अंतिम संस्कार किया गया।

आज की ताजा खबरें :- 👇👇👇👇👇👇

Hansi band : अपराधियों पर नकेल कसने में सरकार नाकाम, गुंडागर्दी का अड्डा बनी हरियाणा की जेल – बजरंग गर्ग,

Hansi News Today: हीरो एजेंसी के मालिक रविंद्र सैनी की हत्या के तार महम चौबीसी और जेल से जुड़े, रविंद्र सैनी मर्डर केस में हांसी पुलिस का बड़ा खुलासा, 

हांसी में दिल्ली हिसार नेशनल हाइवे पर लगाया जाम, शव लेने से इंकार, हीरो एजेंसी के मालिक की हत्या के विरोध में लगाया जाम,

आज हांसी बंद, मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क जाम करने से परहेज नहीं – व्यापारी ,

निजी स्कूल संचालकों ने डीसी और डीईओ के किए फर्जी हस्ताक्षर, 38 स्कूल संचालकों पर लटकी कार्रवाई की ‘तलवार,

Chief Minister Urban Ownership Scheme 2024 : मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति प्रमाण पत्र दिए,
नरवाना में पीट पीटकर बुजुर्ग की हत्या, पोस्टमार्टम करवाने से किया इंकार, पुलिस प्रशासन की फूली सांसें,
How to correct the income in the family ID : फैमिली आईडी में आय कैसे ठीक करें, समाधान शिविर में एडीसी ने बताया फैमिली आईडी में आय दुरुस्त करने का तरीका ,
नारनौंद में अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा, फिर भी अवैध कालोनियों की भरमार,


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading