There was ruckus in Ratia over getting the possession released, the team was pelted with stones, the glass of the car was broken – Fatehabad News
मौके पर पहुंचे डीएसपी बिश्नोई, 15 दिन का समय देने व दूसरी जगह अलॉट करने की रखी मांग
अवैध कब्जा छुड़वाने गए प्रशासन के सामने जमीन पर लेटकर प्रदर्शन करती स्थानीय महिलाएं। |
हरियाणा न्यूज रतिया : फतेहाबाद जिले के रतिया शहर की अग्रवाल धर्मशाला के पास नगरपालिका की जमीन पर किए गए कब्जे को छुड़वाने को लेकर जमकर बवाल हो गया। कब्जा छुड़वाने पहुंची प्रशासन की टीम के सामने वहां मकान बनाकर रह रहे लोग विरोध में उतर आए और वे लोग जेसीबी मशीन के आगे लेट गए। कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे एक गाड़ी के शीशे टूट गए। पथराव में कुछ लोगों व पुलिस कर्मचारी के घायल होने की सूचना है। इस दौरान मौके पर पहुंचे डीएसपी संजय बिश्नोई ने लोगों से बात की। लोगों ने उन्हें 15 दिन का समय देने और दूसरी जगह अलॉट करने की मांग रखी। जिस पर डीएसपी ने उनकी मांग प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, जिससे मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार, शहर में अग्रवाल धर्मशाला के निकट नगरपालिका की तीन कनाल तीन मरले जमीन पर कई वर्षों से 10-15 परिवार कच्चे मकान बनाकर रह रहे हैं। शानिवार को डयूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अशोक कुमार, सिटी एसएचओ जय सिंह, सदर एसएचओ ओमप्रकाश, रतिया नगरपालिका सचिव संदीप कुमार, एमई सुनील लांबा की टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
बताया जाता है कि प्रशासनिक टीम आगे बढ़ी तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस बल कार्रवाई के लिए आगे बढ़ा। इस दौरान एक दो महिलाओं को हल्की चोटें लगी तो वहीं कुछ पुलिस कर्मियों को भी मामूली चोटें आई। एक गाड़ी के शीशे टूट गए। लोग जेसीबी मशीन के आगे आकर प्रदर्शन करने लगे। मामला बिगड़ता देख मौके पर डीएसपी संजय बिश्नोई आगे आए और उन्होंने लोगों को समझाया। लोगों ने कहा कि उनके परिवार यहां वर्षों से काबिज हैं। उनकी आय के साधन भी नहीं हैं, इसलिए उन्हें न उजाड़ा जाए। फिलहाल आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया।
YouTube Amazing Video
ये खास खबर पढ़ें : –
Jind News : जींद में जमीन पर सो रहे दंपति पर चढ़ी गाड़ी, सो रहे व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ने से मौत,
Sirsa News Today : अध्यापक ने किया सुसाइड, महिला को ठहराया मौत का जिम्मेदार,
हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा में शामिल 5 लोगों की कटी जेब,
Bhuna News : धौलू चोरी का पुलिस ने किया खुलासा : दो चोर काबू,
CM नायब सिंह हीरो एजेंसी के मालिक रविंद्र सैनी के घर शौक प्रकट करने पहुंचे, सेंट ज्योतिबा फुले कान्वेंट स्कूल के भवन का किया उद्घाटन,
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हिसार में लगाई घोषणाओं की झड़ी, महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती राज्य स्तरीय समारोह में लगाई घोषणाओं की झड़ी,
हरियाणा मांगें हिसाब के तहत नारनौंद व जींद में बोले दीपेंद्र भाजपा जहां ईडी भेज रही है वहां हमारी जीत को पक्की,
राज्यमंत्री असीम गोयल ने किया उत्कृष्ट कोचिंग सेंटर हिसार की ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कक्षाओं का शुभारंभ,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.