Young man reached girlfriend’s village, beat her and took her hostage, Hisar Haryana news, Hisar crime news today,
हरियाणा न्यूज, हिसार : फतेहाबाद जिले के गांव चिंदड़ निवासी एक युवक को प्रेमिका के गांव जाना महंगा उस समय गया जब युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई। ग्रामीणों ने युवक को जमकर पीटा वहीं घर में बंधक बना लिया। आदमपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो लोगों को नामजद सहित 8-9 अन्य आरोपितों के खिलाफ मारपीट, अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में युवक गांव चिंदड निवासी अक्षय ने बताया कि वह आदमपुर खंड के एक गांव खैरमपुर युवती के साथ बातचीत करता था। करीब छह माह पहले युवती के घरवालों को इसका पता लग गया। इसके बाद पंचायत हुई थी, जिसमें फैसला हुआ था कि भविष्य में गांव के रोड से नहीं निकलना। वीरवार को सुबह करीब 5 बजे वह मौसी के घर पैसे देने के लिए जा रहा था।
जब वह युवती के गांव में उसके घर के नजदीक से निकल रहा था तो उसका फोन बजने लगा। मोटरसाइकिल को रोककर जब वह फोन को चैक करने लगा तो एक व्यक्ति आया और पूछताछ करने लगा। इतने में युवती का पिता व एक अन्य व्यक्ति आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि तीनों उसे उठाकर तूड़ी के कमरे में ले गए, जहां पहले से मौजूद 7-8 अन्य लोगों ने उसकी डंडों से जमकर पिटाई की। इसके बाद उसके परिजन आए और उसे छुड़वाया। परिजनों ने घायल युवक को आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर कर दिया। पुलिस ने युवती के पिता सहित 2 लोगों को नामजद कर 8-9 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.