Haryana News Today : Youth dies due to consumption of poison, case registered against wife, mother-in-law and father-in-law
हरियाणा न्यूज टूडे/सिरसा: सिरसा जिले के गांव मौजूखेड़ा में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में डिंग थाना पुलिस ने पत्नी व सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। युवक की गत दिवस जहर खाने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों के परिजनों के बयान पर उसकी पत्नी सहित सास ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के
शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी अनुसार गांव मौजूखेड़ा निवासी संजय की शादी भूना रोड फतेहाबाद निवासी प्रियंका के साथ 5 साल पूर्व हुई थी। सात दिन पहले प्रियंका मायके चली गई। 16 मई को संजय पत्नी को लेने ससुराल गया था। शाम को वापस घर लौटने पर उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसका पता चलते ही पिता बेटे के पास पहुंच गया। संजय ने अपने पिता महेंद्र को बताया कि प्रियंका, सास चुंखा देवी व ससुर राजेंद्र ने उसकी काफी बेइज्जती की और प्रियंका को उसके साथ नहीं भेजा। इसी वजह से उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद संजय को उपचार के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक होते देख उसे रेफर कर दिया। 18 मई को उपचार के दौरान संजय की मौत हो गई।
जांच अधिकारी सीमा देवी ने बताया कि मृतक के पिता महेंद्र के बयान पर पत्नी प्रियंका व सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया गया है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने रविवार को शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
ये खबरें भी पढ़ें:-
भयंकर गर्मी में रेलवे स्टेशन पर पानी के लिए तरस रहे यात्री,
हिसार में जजपा को तगड़ा झटका, जजपा के युवा जिलाध्यक्ष सहित अन्य ने थामा कांग्रेस का दामन ,
Hansi News Today : दुकानदारों ने सडक़ों पर किया अतिक्रमण, राहगीर परेशान, प्रशासन बेखबर
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.