Site icon KPS Haryana News

मौसम विभाग का अलर्ट, जाने कब ठंड से राहत मिलने के आसार

 mausam vibhaag ka alart in Haryana: don’t know when relief is expected from cold

 कोहरे के चलते कई ट्रेनें रद्द, कई चल रही घंटों की देरी से

आसमान में छाया कोहरा, रेंग कर चलते वाहन। 

 कोहरे और ठंड से जनजीवन अस्त- व्यस्त, गेहूं की फसल को लाभ

हरियाणा न्यूज चंडीगढ़ : जिले में ठंड की चुभन और ज्यादा गहराती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दिनों में भी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। गुरुवार को दिन भर धूप नहीं निकली और शाम होते फिर से कोहरे और धुंध ने जिले को अपनी चपेट में ले लिया है। इसका असर लोगों पर भी पड़ा। रात भर आसमान से धुंध की फुव्वारे पड़ती रही, मानों शिमला में बर्फबारी हो रही हों या सावन के महीने में बारिश की झड़ी लगी हुई है। शाम होने से पहले ही हर कोई अपने अपने घरों की ओर निकल पड़ा। बाजारों से भी रौनक गायब है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान हिसार में 2 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और आसमान से धुंध बरसती रही। जिसकी वजह से जमीन इस तरह से गिली हो गई जैसे बूंदाबांदी हुई है। 

फसलों के लिए अच्छी है ठंड

कृषि विशेषज्ञ डॉ. मदन ने बताया कि ठंड गेहूं के लिए बहुत ही अच्छी है। इससे अच्छी फसल होने की उम्मीद है। धुंध व ठंड की वजह से गेहूं के पौधे का फुटाव अच्छा होता है। इसी तरह से सरसों की फसल के भी अच्छा होने की उम्मीद विशेषज्ञ जता रहे हैं। आलू की फसल को पाले से बचाना चाहिए। यदि पाला पड़ने की संभावना है तो आलू के खेत के एक कोने पर कुछ देर के लिए आग जला दें। इससे धुएं की चादर खेत परफैल जाएगी जिससे पाले का असर फसल पर कम हो सकता है। जिन किसानों ने नर्सरी लगा रखी है, वे पॉलीथिन का इस्तेमाल करें जिससे पौधे ठंड से बचे रह सकें। 

बुजुर्ग व बच्चे रखें ध्यान विशेषज्ञों ने बताया कि इस मौसम में बुजुर्ग व बच्चे ध्यान रखें। थोड़ी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। कोशिश करनी चाहिए कि बुजुर्ग व बच्चे बाहर न निकलें। यदि जरूरी हो तो शरीर को अच्छी तरह से ढांप कर रखें जिससे ठंड के असर से बचा जा सके। सांस के रोगियों को भी इस मौसम में घर रहने का सुझाव विशेषज्ञ दे रहे हैं। इसके साथ ही धुंध व कोहरे के दौरान दौड़ने या टहलने से भी बचना चाहिए क्योंकि सांस के साथ नमी भी शरीर के अंदर जा सकती है जो फेफड़ों के लिए परेशानी वजह बन सकती है।

ठंड से बचने को शराब का सहारा पड़ सकता है महंगा

कल्पना चावला मैडीकल कॉलेज के प्रो. डा. निवेश अग्रवाल ने बताया कि यूं तो शराब कभी भी नहीं पीनी चाहिए। ठंड से बचने के लिए शराब का सेवन किसी भी मायने में सही नहीं है। अल्कोहल से सेहत खराब होने का अंदेशा बढ़ जाता है। खासतौर पर सर्दी के मौसम में शराब पीने से दिल का दौरा पड़ने की संभावना 30 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। भले ही शराब पीने से गर्मी का अहसास होता हो लेकिन हकीकत यह है कि इससे शरीर का तापमान कम हो जाता है। शरीर में पानी की कमी हो जाती है। लीवर पर भी शराब सर्दी में ज्यादा नुक्सान करती है। जुकाम और सिरदर्द की समस्या भी शराब पीने से बढ़ सकती है।

बहुत जरूरी न हो तो घर पर ही रहें: अशोक

रोड सेफ्टी संस्था के प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया कोहरे व धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है, इस वजह से हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। कोशिश करनी चाहिए कि इस दौरान सफर न किया जाए। यदि सफर करना पड़े तो वाहन के फॉग लैंप जलाकर रखें। वाहन पर रिफ्लैक्टर भी होने चाहिए। बंपर टू बोनट गाड़ी चलाने से बचना चाहिए। ओवर स्पीड गाड़ी न चलाएं और बगैर किसी जरुरी काम के घर से बाहर ना निकले।

नोट : हरियाणा न्यूज के लिए प्रत्येक सेंटर से रिपोर्टर चाहिए, संपर्क करें 7015156567 Surender Sodhi 

 हरियाणा न्यूज पर खबर प्रकाशित करवाने के लिए मेल करें :-  sunilkohar@gmail.com

या व्हाट्सएप करें : 7015156567

Haryana News WhatsApp group link 

group link 

WhatsApp channel link ko follow kre

Link 

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को एंबुलेंस चालक सरकारी अस्पताल में छोड़कर फरार

Haryana Politics News 

Jind-Barwala road accident 

Hansi News Today

हरियाणा की ताजा खबर 

Hansi accident news today 

Haryana crime news today: मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार; पुलिस पूछताछ में बेटे ने हत्या के पीछे बताई ये वजह

हांसी, नारनौंद व बरवाला के 20 गांव होंगे विकास कार्य, लगे टेंडर

Share this content:

Exit mobile version