मोदी बनेंगे तीसरी बार पीएम, देश होगा सामरिक व आर्थिक रूप से सशक्त : कैप्टन अभिमन्यु

Modi will become PM for the third time, the country will be strategically and economically strong: Captain Abhimanyu

Bjp%201 मोदी बनेंगे तीसरी बार पीएम, देश होगा सामरिक व आर्थिक रूप से सशक्त : कैप्टन अभिमन्यु
-पत्रकारों से बातचीत करते वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु,

जनता ने मतदान में उत्साह से भाग लेकर मोदी की नीतियों पर लगाई मुहर-


हिसार। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि देशभर की जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह से भाग लिया और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 10 वर्ष की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है। एक्जिट पोल के रूझान भी यही बता रहे हैं कि भाजपा 400 पार के संकल्प को पूरा करते हुए तीसरी बार केन्द्र में सरकार बनाने जा रही है।


कैप्टन अभिमन्यु रविवार को हिसार में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 10 वर्ष के शासनकाल में धारा 370 हटाने, तीन तलाक कानून खत्म करने, सीएए लागू करने, राम मंदिर निर्माण सहित अनेक कड़े फैसले लिए वहीं जनता के हर वर्ग के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की। इसी तरह 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज देना, किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को छह हजार रुपये वार्षिक देने, जन औषधि केन्द्र खोलकर जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाना ऐसी योजनाएं है, जिनका हर वर्ग को फायदा हुआ। यही वजह है कि जनता का हर वर्ग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व से खुश है और तीसरी बार उन्हें सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है, मतगणना के दिन यह स्पष्ट भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तीसरी बार वे प्रधानमंत्री बनकर नरेन्द्र मोदी एक रिकॉर्ड कायम करेंगे और उनके नेतृत्व में देश आर्थिक व सामरिक रूप से मजबूत बनेगा। उन्होंने वर्ष 2014 व 2019 का उदाहरण देते हुए फिर दावा किया कि जिस पार्टी की केन्द्र में सरकार बनती है, उसी पार्टी की हरियाणा में सरकार बनना निश्चित है।


कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कांग्रेसी कहते थे कि भाजपा दक्षिण में साफ व उत्तर में हाफ हो गई है, उन्हें हम बता देना चाहते हैं कि दक्षिण में भाजपा का बढ़ा ग्राफ, उत्तर भारत भाजपा के साथ और हरियाणा में कांग्रेस की हालत खराब हो गई है। हिसार लोकसभा सीट के बारे में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां पर कमल के फूल को विजयी बनाना हमारा मकसद था, जिसे हम हासिल कर चुके हैं। केवल हिसार ही नहीं बल्कि हरियाणा में कमल का फूल लहराएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अन्य द्वारा इंडिया गठबंधन के 295 सीटें जीतने के दावे पर प्रतिक्रिया जताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्राएं तो करते हैं लेकिन वे जनता की नब्ज को नहीं समझ पा रहे हैं। जनता उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं देखना चाहती और यही कारण है कि एक बार फिर सेे नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं।


कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस नेताओं के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि जब तक मतगणना नहीं हो जाती, तब तक उन्हें दावे व आंकलन करने का अधिकार है लेकिन ये केवल दावे ही रहने वाले हैं। कांग्रेस सांगठनिक रूप से कोई पार्टी नहीं है। हरियाणा में भाजपा के अलावा कोई ऐसा दल नहीं है जिसके पास नीति या विजन हो। कांग्रेस, इनेलो व जजपा पार्टियां न होकर एक परिवारवादी संगठन है। जिस तरह कोई माफिया अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाता है, उसी तरह ये दल अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हैं। भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसके पास नीति व कार्यक्रम हैं और जनता की सोच है। उन्होंने कहा कि भाजपा का विजन साफ सुथरा प्रशासन देना है और ये हमारा संकल्प है कि जनता के सहयोग से हम भ्रष्ट व परिवारवादी माफिया से जुड़े लोगों को हरियाणा में नहीं पनपने देंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर चल रही चर्चाओं बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी की सांगठनिक प्रक्रिया है, पार्टी सही समय पर सही फैसला लेगी।

HSSC jobs को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी हरियाणा सरकार ,
हरियाणा में खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ  केस  दर्ज, एएसपी करेंगी जांच,
पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र में नाबालिग की अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज
घरेलू कलह के चलते पत्नी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment