मुम्बई मे छाया करसिंधु का छोरा, सौभाग्यवती भव-2 सांझा सिंदूर सीरिलय में आएगा नजर

0 minutes, 7 seconds Read

   Karsindhu son is famous in Mumbai, Saubhagyavati Bhava-2 Sanjha Sindoor will be seen in the serial

FB_IMG_1683340362806 मुम्बई मे छाया करसिंधु का छोरा, सौभाग्यवती भव-2 सांझा सिंदूर सीरिलय में आएगा नजर

हरियाणा न्यूज/उचाना : जींद जिले के गांव करसिंधु के छोरे राममेहर को मुम्बई में अपनी अदाकारी से अलग पहचान मिली है। सांझा सिंदूर में वो अब नजर आएगा जो 16 जून से सन नियो टीवी पर प्रकाशित हो रहा है। इस सीरियल में राममेहर का किरदार का नाम है कमल मामा है। राममेहर जांगड़ा ने बताया कि ये सीरियल एक लड़की फूली के जीवन के संघर्ष की कहानी है। राममेहर जांगड़ा ने अपनीे अभिनय यात्रा की शुरूआत नरवाना के कमला मैमोरियल राजकीय महाविद्यालय से की जहां वो सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल रहते थे। इसके बाद वो अभिनय के प्रशिक्षण के लिए लखनऊ चले गए वहां भारतेंदू नाट्य अकादमी से अभिनय में डिप्लोमा प्राप्त किया। मुम्बई का रूख करने के बाद वो टीवी, फिल्मों एवं सीरियल में काम कर रहे हैं।

जांगड़ा ने बताया कि कलर्स टीवी के ना आना इस देश लाडो में बतौर अभिनेता और लैंगुएज टीचर का काम किया। यहां से उसके अभिनय की यात्रा शुरू हुई और फिर नीर भरे तेरे नैना देवी, गुनाहों के देवता, द्वारकाधीश एनडीटीवी इमेजीन के लिए, स्टार प्लस के लिए तेरे मेरे सपने और एक घर बनाऊंगा।

 सुप्रसिद्ध शो सौभाग्यवती भव लाइफ, सौभाग्यवती भव-2 स्टार भारत, बिग मैजिक के लिए बाल कृष्ण, कलर्स के लिए पुन लव-कुश, बड़ो बहु, पर्मावतार कृष्णावतार, पूर्णिमा दंगल के अलावा कई अन्य शो में काम किया। वेब सीरिज विरोध, काठमांडू कनेक्शन, आरोप और पारो। फिल्में जिनमें चल गुरु हो जा शुरू, प्रकाश इलेक्ट्रॉनिकस, देहाती डिस्को, लफंडर इश्क, टाइम नहीं है, प्यार दा संदेश,और कोख में अभियन कर चुके है।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें

सिरसा में ग्राम सचिव लाखों के गबन के मामले में गिरफ्तार, ऐसे किया ग्राम सचिव ने गबन, इक्नोमिक सेल ने किया गिरफ्तार

किसानों के लिए खरीफ फसलों का बीमा बना जी का जंजाल, बीमा कंपनी क्लेम देने को तैयार नहीं

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading