Narnaund News: Farmer leaders kept under surveillance in their homes before Chief Minister rally
![]() |
किसान नेता बलवान लोहन को नजर बंद किए हुए पलिसकर्मी। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
नारनौंद की खबर: कस्बे में मुख्यमंत्री की विजय संकल्प रैली से पहले प्रशासन ने किसान नेताओं को घर में ही नजर बंद करके रखा मुख्यमंत्री की रैली के बाद उनका घर से निकलने दिया।
किसान नेता बलवान लोहान ने बताया कि वह सुबह अपने घर पर ही बैठा हुआ था अचानक पुलिस के कर्मचारी उसके घर पर आ पहुंचे और उसकी एक कमरे में नजर बंद कर लिया। उसने बाहर जाने की कोशिश की तो पुलिस कर्मचारियों ने बाहर नहीं जाने दिया। किसान नेता शीलू लोहान के घर पर कुलदीप खरड़, हर्षदीप गिल, विजय पाल, सुनील मोठ अन्य किसान बैठे हुए थे। वहां पर भी पुलिसकर्मी पहुंच गए और उनको भी एक कमरे में बैठकर नजरबंद कर लिया मुख्यमंत्री जब जनसभा करके वापस लौटे तो उसके बाद ही उनको घरों से निकलने दिया इससे किसान नेताओं में खास रोष बना हुआ है। बताया कि यह लोकतंत्र की हत्या है सरकार किसानों के साथ तानाशाही कर रही है। इसके परिणाम भुगतने होंगे।
आपको बता दें कि किसान मजदूर संगठन अपनी मांगों को लेकर काफी समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। पिछले दिनों होंगे किसान आंदोलन में साढ़े सात सौ से ज्यादा किसने की मौत हो गई थी, जबकि हरियाणा पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर पुलिस की गोली लगने से एक युवा किसान के लिए मौत हो गई थी। किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन हरियाणा सरकार ने पंजाब के किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा पंजाब के बॉर्डरों को सील कर दिया था। अब किसान भाजपा प्रत्याशियों साथ साथ जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशियों और नेताओं से सवाल जवाब कर उनका विरोध कर रहे हैं। कहीं किस मुख्यमंत्री का विरोध ना कर दें इसी बात को लेकर किसानों को पहले ही पुलिस में नजर बंद कर दिया।
ये खबरें भी पढ़ें:-
नारनौंद में कांग्रेस पर दहाड़े मुख्यमंत्री सैनी, कैप्टन बोले थापीमार से रहना सावधान,
कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश बोल – भाजपा नेताओं ने पूंजीपतियों के आगे टेके घुटने,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.