Son killed his mother by shooting her, went to his wife and told her that he had killed his mother, her body is lying in the street,
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
आदमपुर मंडी की खबर: स्थानीय जवाहर नगर में कलियुगी बेटे ने अपने मां के चाल चलन पर शक करते हुए उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
गोली मारने के बाद वह अपनी पत्नी के पास गया और बोला मैंने मां को मार दिया वह गली में पड़ी है। सूचना मिलने पर वह गली में गई और अपनी सास के सिर से खून बहता देख अपने देवर को इस बारे में सूचना दी।
मामले की सूचना मिलने पर आदमपुर महिला पुलिस आदमपुर थाने का कार्यभार संभाल रहे अंडर ट्रेनिंग आई.पी.एस. अधिकारी प्रतीक गहलोत, डी.एस.पी. बरवाला गौरव शर्मा व डी.एस.पी. सतपाल मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम से डॉ. जोगेंद्र व ओमप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक तथ्य जुटाएं।
परिवार से अलग अकेली रहती थी रोशनी
पुलिस को दिए बयान में जवाहर नगर निवासी संतोष देवी ने बताया कि वह घरेलू कार्य करती है। उसकी शादी करीब 4 महीने पहले जवाहर नगर वासी कमल के साथ हुई थी। उसकी सास रोशनी देवी के 2 लड़के व 2 लड़कियां है व 1 लड़का रूपेश उर्फ भकलु को गोद ले रखा है। उसकी सास रोशनी देवी उनसे अलग अकेली रहती एवं वह व उसका पति किराये का मकान लेकर रहते हैं। रविवार को अलसुबह करीब 2 बजे उसका पति कमल उसके पास आया और कहा कि उसने मां को गोली मार दी व मां गली में पड़ी है।
उसने गली में जाकर देखा तो उसकी सास रोशनी गली में पड़ी थी और उसके सिर से खून बह रहा था। उसने इस बारे में अपने देवर रुपेश उर्फ भकलु को बताया और वह मौके पर आया एवं उसने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया। संतोष ने बताया कि उसका पति कमल उसकी सास रोशनी देवी के चाल चलन पर शक करता था और उसी के चलते उसने उसकी गोली मारकर हत्या की है। पुलिस ने संतोष के बयान के आधार पर कमल को नामजद करते हुए उसके खिलाफ धारा 302 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हत्यारोपी व उसके भाई पर दर्ज हैं कत्ल व मारपीट के मामले
जानकारी के अनुसार अपनी मां की हत्या करने वाले कमल पर आदमपुर थाने में हत्या के 1 मामले सहित मारपीट के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है। वहीं उसके भाई केवल पर आदमपुर थाना में हत्या के 2 व करीब आधा दर्ज मामले मारपीट के दर्ज है। केवल फिलहाल हत्या के मामले में जेल में बंद है।
पुलिस ने मृतका रोशनी देवी की पुत्रवधु संतोष के बयान के आधार पर कमल को नामजद करते हुए उसके खिलाफ धारा 302 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। – घनश्याम,
उपनिरीक्षक, थाना आदमपुर।
ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-
सरपंच एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को समर्थन! JP ने अध्यापक संघ के मांग पत्र का किया समर्थन
देखें वीडियो :- हांसी हल्के के गांव थुराना में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को नहीं घुसने दिया गांव में!#haryananew,
हरियाणा में समर्थन मूल्य पर 15 मई तक होगी गेहूं खरीद,
Haryana Accident News Today: सड़क हादसे में बिजली कर्मी की मौत, पत्नी जख्मी,
Sirsa accident news, Hisar News Today,
Meham Rohtak News, Jind News Today,
Share this content: