Patwari and Kanungo strike update today
पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन को संबोधित करते एसोसिएशन पदाधिकारी व धरना के दौरान प्रदर्शन करते पटवारी व कानूनगो। |
आंदोलन के कारण आम जनता को हो रही परेशानी के लिए सरकार जिम्मेवार : आजाद सिंह
Haryana News Hisar : दि रेवेन्यू पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन जिला हिसार द्वारा मांगों को लेकर सोमवार को भी सांकेतिक कार्य बहिष्कार करते हुए जिला मुख्यालय पर सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना की अध्यक्षता जयसिंह कानूनगो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने की तथा मंच का संचालन उप प्रधान गुरुदेव व पूर्व सचिव बलबीर झाझडिय़ा ने किया। एसोसिएशन के जिला प्रधान आजाद सिंह बिश्रोई ने बताया कि धरने में जिला के समस्त पटवारी व कानूनगो ने भाग लिया। इसके अलावा जिला के अनेक किसान संगठनों ने धरना को अपना समर्थन दिया।
उन्होंने बताया कि पटवारी व कानूनगो की मांगें पिछले काफी समय से लंबित हैं, जिसमें मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार जनवरी 2016 से 32100 रुपए वेतनमान लागू किया जाए, प्रदेश में पटवारियों के रिक्त पड़े पदों को स्थाई भर्ती से भरा जाए, ट्रेनिंग को ड्यूटी समय में शामिल किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए, जब तक नई भर्तियां नहीं होती तब तक जिस पटवारी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है उसे अन्य राज्यों की तर्ज पर वेतन व भत्ते दिए जाएं आदि मांगें प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि धरने के सात दिन बाद भी हठधर्मी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के चलते आम जनता की दिन प्रतिदिन बढ़ रही परेशानी के लिए सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेवार है।
धरना को राजस्थान के भादरा हलका के पूर्व विधायक कामरेड बलवान सिंह, किसान नेता ईश्वर सिंह व घोलू डाटा, सर्व कर्मचारी संघ के नेता मास्टर विनोद कुमार ने पटवारी व कानूनगो की मांगों का पूर्ण समर्थन किया और सरकार से उनकी मांगों को जल्द ही पूरा करने की अपील की ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। धरने में रिटायर्ड तहसीलदार होशियार सिंह जांगड़ा, कानूनगो राम सिंह, कृष्ण लाल, धर्मपाल कानूनगो व राजकुमार सहित जिले के समस्त पटवारी व कानूनगो उपस्थित रहे।
ये खबरें भी पढ़ें :-
बच्ची चोरी की घपना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, चेहरा छुपा कर भागती दिखाई दी बच्चा चोर महिला
सिरसा में चारपाई पर आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला
माढ़ा गांव में बेटे ने माता-पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला
करनाल में कार ने स्कूटी सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत
Bahal SHO, पुलिस कर्मियों व सरपंच सहित अन्य पर हत्या का मामला दर्ज
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा 17 जनवरी को हिसार से शुरू करेंगी कांग्रेस जनसंदेश यात्रा
हिसार में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी
नारनौंद के युवक की नीलोखेड़ी में ट्रक की टक्कर से मौत
कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो लोग नहीं उठे सुबह, बैड पर पड़े मिले शव
हिसार में प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में किया फायर, जवाहर नगर में दहशत
नारनौंद क्षेत्र में भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बहन के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.