fight outside the office of Women Protection Officer Babita Chaudhary
काउंसिलिंग के लिए बुलाए लड़का-लड़की पक्ष भिड़े
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार : दंपति के बीच हुए मनमुटाव को दूर करने के लिए महिला पुलिस थाने में दोनों पक्षों के लोगों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था इसी दौरान दोनों पक्ष में किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। बात इतनी बड़ी की दोनों पक्षों में जमकर लात घुसों की बारिश एक दूसरे पर की गई और ईंट मारने का भी आरोप लगाया गया। दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं।
आपको बता दें कि हिसार के महिला पुलिस थाना परिसर में जिला संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी का कार्यालय है। थाना की महिला सैल को खत्म करके उसका कामकाज बबीता चौधरी को सौंपा गया है, जहां दहेज प्रताड़ना एवं घरेलू हिंसा संबंधित शिकायतों का निपटारा करने के लिए पहले दोनों पक्षों की काउंसलिंग कर रिपोर्ट तैयार की जाती है। ताकि किसी का वैवाहिक जीवन बिगड़ने से बचाया जा सके। अक्सर देखने में आता है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर पति पत्नी के बीच का विवाद दोनों पक्षों के लोग भी नहीं सुलझा पाए और बात तलाक तक पहुंच जाती है लेकिन दोनों से बातचीत कर उनके बीच की खाई को पाट कर उनके घर संसार में फिर से खुशियां लाने का प्रयास किया जाता है।
इसी के तहत पटेल नगर निवासी विक्की और उसकी पत्नी पूनम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और इसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी। दोनों पक्षों की पंचायत को दूसरी काउंसलिंग के लिए बबीता चौधरी ने बुलाया था। इन दोनों ने 4 साल पहले प्रेम विवाह किया था, जिनकी ढाई साल की एक बेटी भी है। दोनों पक्षों की काउंसलिंग के दौरान चौधरी ने उनकी बात को सुना और फिर दोनों पक्ष बातचीत करने के बाद दोनों पक्ष थाने से बाहर चले गए। वहां पर किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। जमकर लात-घूंसे व थप्पड़-मुक्के चले।
पुलिस को दी शिकायत में पटेल नगर निवासी पूनम ने बताया कि उसने करीब चार साल पहले पटेल नगर निवासी विक्की वधवा से लव मैरिज की थी और उन दोनों की ढाई साल की एक बेटी भी है। पिछले कुछ समय से उसके ससुरालजन उसको दहेज के लिए तंग कर रहे हैं। जिसकी वजह से वो अपने पति से अलग रहने लगी और इसकी शिकायत बाल सरंक्षण अधिकारी के समक्ष की तो उन्होंने शुक्रवार को कांउसलिंग के लिए महिला पुलिस थाने में बुलाया था।
जब वो अपने भाई, जीजा और मां के साथ वहां पर पहुंची तो अधिकारी ने कहा कि कुछ देर बाहर बैठ जाओ। जब हम बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे तो उसका पति विक्की, जेठ लवली, ससुर राजकुमार, सास सुषमा, देवर जतिन, नानी सास मधु ने गाली गलौच करते हुए हमारे साथ मारपीट की। पूनम का आरोप है कि उन्होंने मारपीट करते हुए उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी और हमें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उपरोक्त छ: लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हरियाणा में श्रृद्धालुओं की बस में लगी आग, आठ लोगों की जिंदा जलने से मौत, करीब दो दर्जन यात्री गंभीर,
Sirsa Lok Sabha Election Update ,
हिसार जिले से एक महीने पहले आई दुल्हन पति को सोता छोड़ फरार, मामला दर्ज,
बरवाला क्षेत्र से विवाहिता पड़ोस के किशोर को लेकर फरार,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.