महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

0 minutes, 3 seconds Read

Pratibha Samman ceremony organized on the death anniversary of Maharana Pratap Singh

महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित

 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  श्याम सिंह राणा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सभी वर्गो के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार सबका साथ और सबका विकास की भावना से बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है। 

वे रविवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर रेवाड़ी के महाराणा प्रताप चौक पर आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रतिभा सम्मान  कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्व समाज के युवाओं को सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

1737285215827775300561327749264-1024x682 महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
रेवाड़ी में महाराणा प्रताप पुण्यतिथि पर छात्र सम्मान समारोह में छात्रों को सम्मानित करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा।

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सेना का बड़े से बड़ा अधिकारी भी अपने जीवन में महाराणा प्रताप के सिद्धांतों व नीतियों को अपनाता हैं। वे प्रखर राष्ट्रवादी थे, जिन्होंने अंतिम सांस तक मुगलों से लोहा लिया। महाराणा प्रताप की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि उन्होंने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी। महाराणा प्रताप किसी एक समाज के नहीं बल्कि सब समाजों के प्रेरणा स्रोत है। उनके सेनापति एक मुस्लिम थे और उन्होंने राष्ट्रवाद के लिए महाराणा प्रताप का साथ दिया था। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वह भी अपने जीवन काल में महाराणा प्रताप के दिखाए हुए मार्ग पर चले।

17372852158142156064858922928129-1024x683 महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा रेवाड़ी में महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हल्दीघाटी की मिट्टी को विदेशी भी अपने माथे पर लगाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं। वियतनाम और अमेरिका युद्ध के पश्चात वियतनाम के राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि उन्हें इतना साहस कहां से मिला कि वे अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश से लड़ाई लड़े। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि उनके प्रेरणा का स्रोत महाराणा प्रताप है, जिन्होंने घास की रोटी खाकर भी अपने धर्म तथा समाज को बचाने के लिए अपने जीवन काल में लगभग 200 लड़ाइयां जीती थी।

17372852157904146900403944862104-1024x683 महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
रेवाड़ी में महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हैं कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा व अन्य।

असंध के विधायक योगिंदर सिंह राणा ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेनी चाहिए और युवाओं को अपनी जिंदगी में उत्कृष्ट काम करके अपने व अपने समाज का मान बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, प्रदेश कार्यकारिणी सुशासन विभाग सदस्य हिमांशु पालीवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading