Big news has come regarding giving plots to eligible citizens under Mahatma Gandhi Rural Settlement Scheme
महत्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना की समीक्षा : उपायुक्त प्रदीप दहिया
![]() |
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई करते उपायुक्त प्रदीप दहिया। |
हरियाणा न्यूज हिसार, सुनील कोहाड़ : हिसार के जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उस समस्या का समाधान, समाधान शिविर के तहत सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना को लेकर विभागीय समीक्षा की जाएगी, ताकि पात्र लोगों को प्लाट देने में आसानी हो।
![]() |
समाधान शिविर में समस्याओं की सुनवाई करते उपायुक्त प्रदीप दहिया। |
DC Hisar प्रदीप दहिया बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत पात्र नागरिकों को प्लॉट देने के लिए जल्द विभागीय समीक्षा की जाएगी। उपायुक्त ने कर्मचारियों की मृत्यु होने या घायल होने की स्थिति में मुआवजा देने के मामलों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान करने के लिए समाधान शिविरों की शुरुआत की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि जिला स्तर पर कोई भी शिकायत लंबित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए उससे संबंधित आवश्यक दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है ताकि समस्या का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा सके। अगर किसी शिकायत पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों में कमी है तो शिकायतकर्ता से दस्तावेज मांगते हुए समस्या का निवारण किया जाए।
समाधान शिविर में इन शिकायतों को हुआ समाधान :
समाधान शिविर में गांव नलवा निवासी नित्यानंद ने प्लॉट की पैमाईश करवाकर कब्जा दिलवाने की शिकायत दी। इस पर उपायुक्त ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही अमल में लाई जावे। गांव मदनहेड़ी निवासी रोहताश ने ट्यूबवेल की भूमिगत पाइप लाइन को जुड़वाने की शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मामले की गहनता से जांच करें और शिकायतकर्ता का उचित समाधान किया जाए। हिसार महाबीर कॉलोनी निवासी अमित ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पिता के स्वर्गवास के बाद पिता के नाम दर्ज प्लॉट की रजिस्ट्री एवं इंतकाल करवा लिया था, परंतु बाद में पटवारी ने गड़बड़ी कर प्लॉट के कुछ हिस्से का इंतकाल किसी अन्य के नाम कर दिया है। इस पर उपायुक्त प्रदीप दहिया ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि मामले की पूरी तरह से छानबीन कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जावे।
ये भी पढ़ें:-
इसी प्रकार समाधान शिविर में पहुंच गांव जगान निवासी संजय ने गांव में गलियों में घटिया सामग्री व वाटर वर्क्स में नकली पाइप का प्रयोग करने की शिकायत दी। उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जावे। गांव अनीपुरा निवासी सतपाल ने कहा कि बैंक वालों ने बिना जांच पड़ताल किए जलभराव से कपास की फसल का मुआवजा दिलवाने बारे शिकायत दी।
उपायुक्त ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर शिकायतकर्ता का उचित समाधान करना सुनिश्चित किया जावे। गांव किनाला निवासी ओमप्रकाश ने अपनी शिकायत में कहा कि बरवाला स्थित जेडी जिंदल अस्पताल में उन्होंने ईलाज करवाया था, जिसमें डॉक्टर ने इलाज के दौरान आयुष्मान कार्ड से 16 हजार रुपये की कटौती कर ली। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई और मुझे पैसे देने की बात हुई परंतु बाद में पैसे देने से इंकार किया गया।
इस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही अमल में लाई जावे। गांव चौधरीवास निवासी लालचंद ने देवसर फीडर के खाल का लेवल सही ने होने की शिकायत दी। इस पर उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की जांच करने के भी निर्देश दिए। गांव ढ़ाणी मोहब्बतपुर निवासी राम सिंह ने मुरब्बा नं 166 में रास्ता चालू करने की शिकायत दी। उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर हिसार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसडीएम जयवीर यादव, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी, डीएमसी वीरेंद्र सहारण सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
खास खबर भी पढ़ें :-
हो जाएं सावधान : ऐसे भी हो सकते हैं ठगी का शिकार,
Rohtak jile ki khabar : थाने में 2 पक्षों में मारपीट, एक दूसरे पर बरसाए लात-घूसे,
Bahadurgarh News: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, नहीं हुई मृतक की पहचान,
Rohtak News Today: महम में युवक ने लगाया फंदा, बुधवार सुबह खेतों में पेड़ से लटका मिला निंदाना गांव का युवक,
Hisar ki Taaja Khabar : किरयाना की दुकान से नकदी सहित सामान चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार,
Hisar ki taaja khabar: 10 पेटी बियर पेटी शराब सहित ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.