Major accident in Meham: Direct collision between bike and pickup vehicle on Meham Bass Road
प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज महम : महम चौबीसी के नजदीकी गांव के पास बाइक और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत होने का मामला संज्ञान में आया है। वही पिकअप चालक भी इस हादसे में घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसे के बाद अस्पताल में मृतकों के परिजन। |
मिली जानकारी के मुताबिक महम चौबीसी के गांव बड़ाली के पास मंगलवार दोपहर बाद बाइक सवार दो युवक महम से बड़ाली भैणी की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में राजबाहे के पास सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दोनों युवक सड़क पर गिर गए और बुरी तरह से घायल हो गए। हादसा देख मौके पर राहगीरों व आसपास खेतों में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब उन्होंने हादसे में घायलों को संभाला तो बाइक पर दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी जबकि पिकअप चालक घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
सीएमसी अस्पताल हिसार। |
हादसे की सूचना मिलते ही महम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान गांव बड़ाली भैणी निवासी सुनील व सैमण निवासी राजेश के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों गांव में मातम छा गया और ग्रामीण अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े।
इस संबंध में महम थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि बड़ाली भैणी के पास सड़क हादसे की सूचना मिली है जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस की टीम घटनास्थल पर गई हुई है और मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
नोट : हरियाणा न्यूज के लिए प्रत्येक सेंटर से रिपोर्टर चाहिए, संपर्क करें 9896344320 Surender Sodhi
हरियाणा न्यूज पर खबर प्रकाशित करवाने के लिए मेल करें :- sunilkohar@gmail.com
या व्हाट्सएप करें : 7015156567
Haryana News WhatsApp group link
WhatsApp channel link ko follow kre
ये खबरें भी पढ़ें :-
Rohtak school bus and school van accident news
Indian Air force requirement 2024
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.