Meham police station vehicle fell into the pond
तालाब में गिरी गाड़ी से पुलिस कर्मियों को क्रेन से बाहर निकालते हुए । |
हरियाणा न्यूज महय : महम थाना प्रभारी की गाड़ी में पुलिस जब गश्त पर निकली तो अचानक सामने ज्यादा धुंध आने के कारण गाड़ी तलाब में गिर गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों को क्रेन की सहायता से गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। गनीमत यह रही थी इस हादसे में सभी पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए।
भराण गांव के तालाब में गिरी महम थाना प्रभारी की बेलोरो गाड़ी। |
मिली जानकारी के मुताबिक सर्दी के मौसम में होने वाली चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीमें अपने अपने क्षेत्रों में दिन रात गश्त करती हैं, इसी कड़ी में महम थाना पुलिस की टीम भी एस आई शमशेर के नेतृत्व में जेब भराण गांव के एरिया में महम थाना प्रभारी की बेलोरो गाड़ी में सवार होकर गश्त पर थे।
राजेन्द्र सोरखी, आप नेता हांसी। |
जब पुलिस टीम भराण टी पॉइंट के पास अचानक से ज्यादा धुंध आ गई और पुलिस गाड़ी को चला रहे हो चालक को सामने कुछ दिखाई नहीं दिया जिसके कारण पुलिस की गाड़ी तालाब में गिर गई। गनीमत ये रही कि तालाब में पानी कम था और आसपास के लोगों व पुलिस की मदद से हाइड्रोप क्रेन की सहायता से गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अगर तालाब में पानी ज्यादा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बिजेंद्र लोहान, भाजपा नेता नारनौंद। |
इस संबंध में महम थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान ज्यादा धुंध होने की वजह से थाने की सरकारी बेलोरो गाड़ी तालाब में उतर गई थी। इस हादसे में एस आई शमशेर सहित सभी मुलाजिमों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अगरतला में पानी ज्यादा होता और समय रहते सहायता नहीं मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी ने सभी वंशल कौन से अपील करते हुए कहा कि वह अपने वाहनों को धुंध के मौसम में धीरे व अपनी साइड में लाइट और इंडिकेटर जलाते हुए चलाएं।
ये खबरें भी पढ़ें :-
कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा भाजपा जजपा सरकार को उखाड़ने का काम करेगी
हिसार में पकड़ी गई मोटरसाइकिल चोर गैंग, 23 मोटरसाइकिल बरामद
छात्राओं के गुमनाम पत्र मामले को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
जींद की सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा, लोकसभा चुनाव से पहले रोजगार नहीं तो वोट नहीं
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना और बरवाला हल्के में की घोषणाएं
Hansi accident : नारनौंद क्षेत्र के गांव की महिला को हांसी में ट्रक ने मारी टक्कर
बाईक सवार को बेसहारा पशु ने सींगों पर उठा उठा कर पटका
हरियाणा में फिर रुके ट्रकों के पहिए ; स्टेयरिंग छोड़ो अभियान शुरू
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.