महम चौबीसी में हादसा: गांव निंदाना में दो बाइकों की टक्कर, फाग खेलने बुआ के घर जा रहे युवक की मौत

0 minutes, 22 seconds Read

 Accident in Meham Chaubisi: Two bikes collided in village Nindaana, young man going to his aunt house to play Phaag died

FB_IMG_1680705521368 महम चौबीसी में हादसा: गांव निंदाना में दो बाइकों की टक्कर, फाग खेलने बुआ के घर जा रहे युवक की मौत

हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।

रोहतक की ताजा खबर : रोहतक जिले के महम चौबीसी में फाग के दिन सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा गांव निंदाना के पास दो बाइकों की टक्कर होने के कारण हुआ। वहीं इस हादसे में दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

सोमवार को फाग के दिन देर शाम महम चौबीसी के गांव निंदाना के पास महम लाखनमाजरा रोड़ पर दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों बाइक सोहर सड़क पर जाग रहे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख मौके पर राहगीरों व स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए महम के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। 

मृतक युवक की पहचान भिवानी जिले के गांव बडेसरा संदीप के रूप में हुई है। गांव बडेसरा निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि सोमवार को फाग की देर शाम करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि उसके भतीजे संदीप का निंदाना गांव के पास एक्सीडेंट हो गया है। धर्मेंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही वह अस्पताल पहुंचे तो देखा कि डॉक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया है। धर्मेंद्र के मुताबिक संदीप फाग खेलने के लिए बाइक पर सवार होकर गांव रोहतक जिले के लाखन माजरा गांव स्थित अपनी बुआ के घर जा रहा था की निंदाना गांव के पास संदीप की बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। 

वहीं इस हादसे में दूसरी बाइक सवार युवक की पहचान रोहतक जिले के गांव बैंसी निवासी हन्नी के रूप में हुई है। महम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा। हादसे की सूचना मिलती है मृतक के गांव में मातम पर कर गया और त्योहार की खुशियां गम में बदल गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।

Hansi News Today : खरबला गांव में जलती होली में फेंका युवक
दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर नारनौंद क्षेत्र में बड़ा हादसा, महम चौबीसी के गांव के दो युवकों सहित पलवल के युवक की मौत  
 रोडवेज बस से गिरकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र की मौत
फंदे पर लटका मिला किशोर, गांव की ही लड़की को लिखा था लव लेटर
Haryana political News : युवा नेत्री सोनिया दुहन ने भाजपा पर साधा निशाना
सतरोल खाप के चबूतरे से ऐलान : हर गांव की दिल्ली में बनेगी झोपड़ी
Rohtak News Today 
Haryana News Today,
Palwal News Today 
Haryana results, 

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading