Woman absconds with mosi and other youth from village of Maham Chaubisi with jewellery
पिता की बिमारी का बहाना बनाकर विवाहिता फरार
पुलिस थाना महम |
हरियाणा न्यूज रोहतक : महम चौबीसी के गांव में एक विवाहिता की मौसी और एक व्यक्ति उनके पास आए और उसके पिता की बिमारी का बहाना बनाकर विवाहिता को अपने साथ ले गए। लेकिन ना ही तो विवाहिता व उसकी मौसी उसके मायके पहुंची और ना ही उनका कोई सुराग लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महम चौबीसी के गांव के युवक की शादी सोनीपत जिले की युवती से हुई थी
महम थाना पुलिस को दी शिकायत में महम चौबीसी के गांव के युवक ने बताया कि करीब 5 साल पहले उसकी शादी सोनीपत जिले की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी और वह अपने बाल बच्चों के साथ गांव में ही काम धंधा कर अपने परिवार का गुर्जर बसर कर रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि 9 जनवरी को उसके घर पर उसकी पत्नी की मौसी जो कि पानीपत में रहती है और उसके साथ एक व्यक्ति उनके घर पर आए। उन्होंने आकर कहा कि उसकी पत्नी का पिता बीमार है और वह उसे लेने के लिए आए हैं।
असलियत का पता चलने पर खिसकी पांव तले से जमीन
पीड़ित ने बताया कि अपने ससुर की बीमारी की बात सुनकर उसने अपनी पत्नी को उनके साथ उसके मायके सोनीपत भेज दिया। जब शाम को ससुराल में फोन कर पूछा कि उसकी पत्नी वहां पर पहुंच गई तो वहां से जवाब मिला कि ना ही तो आई है और ना ही वहां उनके यहां कोई बीमार है, साथ ही बताया कि ना ही उन्होंने उसकी पत्नी को लेने के लिए किसी को भेजा है। यह बातें सुनकर उसके पांव तले से जमीन खिसक गई और उसने तुरंत अपने घर में रखे सामान को चेक किया तो घर में रखे जेवरात गायब मिले।
Google News Haryana |
पुलिस ने किया मामला दर्ज
तीन-चार दिनों तक उसने अपने स्तर पर अपनी पत्नी और उसकी मौसी और उसे व्यक्ति की काफी तलाश की लेकिन उनका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने बताया कि इससे साबित होता है कि उसकी पत्नी ही घर से जेवरात निकाल कर ले गई है और उनके साथ जाने में उसकी पत्नी का भी हाथ हो सकता है। उसने इसकी शिकायत महम थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हांसी में मिला तीन दिन से लापता युवक का शव
HSSC Group D Result 2024 PDF download
दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, बेटे को ले गई साथ, पति गया था काम से बाहर
हैड कांस्टेबल दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
महम थाना पुलिस की गाड़ी तालाब में गिरी : क्रेन की मदद से पुलिस कर्मी निकाले बाहर
कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा भाजपा जजपा सरकार को उखाड़ने का काम करेगी
हिसार में पकड़ी गई मोटरसाइकिल चोर गैंग, 23 मोटरसाइकिल बरामद
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.