Youth arrested for stealing in Sisar Khas village of Meham Chaubisi
हरियाणा न्यूज टूडे/महम : महम चौबीसी के गांव सीसर खास में रविवार की सुबह एक युवक चोरी करते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसकी फोटो उतारकर इसकी सूचना डॉयल 112 पुलिस टीम को दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सीसर खास निवासी सोनू ने बताया कि शनिवार की रात को वो अपना ट्रैक्टर को खड़ा कर परिवार के सदस्यों के साथ घर पर सो गया था। जब रविवार की सुबह करीब चार बजे उठा तो देखा कि उसके ट्रैक्टर के टूल बॉक्स से चॉबी पाने सहित लोहे का अन्य सामान को एक युवक सामान चोरी करने की कोशिश कर रहा है।
सोनू ने बताया कि वो तुरंत ही ट्रैक्टर के पास दबे पांव पहुंचा और युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। आवाज सुनकर वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और युवक के चोरी किए गए सामान के साथ उसके फोटो अपने अपने मोबाइलों में उतार लिए। उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही डॉयल 112 पुलिस टीम को दी तो डायल 112 पुलिस टीम गांव में पहुंच गई और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
सोनू की शिकायत पर महम पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। सोनू ने पुलिस को शिकायत में बताया कि पिछले दिनों भी उसके घर के निर्माण कार्य के दौरान लाहे की प्लेट, एंगल सहित अन्य सामान चोरी हो चुका है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.