Electricity worker died due to electric shock in village Meham Chaubisi
हरियाणा न्यूज टूडे/महम : महम चौबीसी के गांव सैमण बिजली फीडर पर कार्यरत बिजली कर्मचारी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक ए.एल.एम. के भाई की शिकायत पर विभाग के लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
बताया जा रहा है कि सुलचनी नारनौंद हिसार वासी दीपक ने प्रदेश के बिजली विभाग में बतौर ए.एल.एम. के पद पर विगत 15 मार्च 2024 को ही महम सब डिविजन में ज्वाइन किया था। दीपक की ड्यूटी सैमाण फीडर पर लगी हुई थी। गत दिवस लाइनमैन संजय के साथ सैमाण फीडर पर आने वाले भैणी चंद्रपाल गांव में एक शिकायत पर पहुंचे थे। लाइनमैन संजय ने पावर स्टेशन पर बिजली सप्लाई बंद होने की पुष्टि की।
बिजली सप्लाई बंद होने की पुष्टि होने के बाद ए.एल.एम. दीपक लाइन में आई तकनीकी खराबी दुरुस्त करने के लिए एच पोल पर चढ़ गया। पोल पर चढ़ते ही दीपक लाइन पर में दौड़ रहे करंट चपेट में आया गया और पोल से नीचे आ गिरा। लाइनमैन संजय ने ग्रामीणों की सहायता से स्थानीय सामान्य हास्पिटल लेकर आए। हास्पिटल में चिकित्सकों ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हादसे में बारे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। कानूनी कार्रवाई के बाद कर्मचारी के शव का पीजीआई रोहतक से पोस्टमार्टम कराकर वारिसान के हवाले कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
खरखौदा न्यूज : कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट,
जजपा को फिर झटका, रामकुमार गौतम ने खोले पते, दुष्यंत पर साधा निशाना, वोटरों को ईशारा,
Hansi News Today: थुराना गांव से नशे की खेप बरामद, रामायण से अफीम सहित तीन काबू,
Narnaund News: एटीएम तोड़कर रुपए चोरी करने की कोशिश करने वाले दो युवक गिरफ्तार,
रोहित हत्याकांड में नहीं जुड़ रही कड़ियां, पुलिस खंगाल रही अब प्रेम प्रसंग एंगल,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.