मतगणना केंद्र में कौन कौन प्रवेश कर सकता है, क्या हैं तैयारी, कैसे होगी लोकसभा चुनाव में मतों की मतगणना , कौन से कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

0 minutes, 20 seconds Read

  Who can enter the counting centre, what are the preparations, how will the votes be counted in the Lok Sabha elections

मतगणना कर्मियों की प्रथम रिहर्सल आयोजित, रिटर्निंग अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

30%20DIPRO%20Photo%2001 मतगणना केंद्र में कौन कौन प्रवेश कर सकता है, क्या हैं तैयारी, कैसे होगी लोकसभा चुनाव में मतों की मतगणना , कौन से कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
मतगणना कर्मियों की प्रथम रिहर्सल में आवश्यक दिशा-निर्देश देते रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप दहिया।


हरियाणा न्यूज/हिसार : हिसार लोकसभा क्षेत्र (04) के रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप दहिया ने मतगणना कर्मियों को निर्देश दिए कि वे मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। मतगणना के दौरान कर्मी निष्पक्ष दिखाई भी दें ताकि मतगणना प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ही न हो। इसके लिए पूरा रोड़मैप तैयार कर लिया गया है। मतगणना केंद्र में केवल उम्मीदवार के अलावा केवल यही लोग प्रवेश कर सकते हैं। जो उम्मीदवार के मतगणना एजेंट, मीडिया कर्मियों के अलावा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। 


 जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया वीरवार को स्थानीय गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में मतगणना कर्मियों की प्रथम रिहर्सल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी की मानदेय राशि जून माह के अंत सभी कर्मियों के बैंक खाते में उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानदेय राशि को लेकर तुरंत आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसमें में किसी प्रकार की देरी सहन नहीं की जाएगी।


उन्होंने मतगणना टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी मतगणना केंद्रों के अंदर पेन, पेंसिल, कॉपी व मोबाइल फोन इत्यादि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर प्रवेश नहीं कर सकता। सभी आवश्यक सामान मतगणना केंद्रों के अंदर ही उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उम्मीदवार तथा उनके एजेंटों के अलावा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्रों के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने मतगणना केंद्र तुरंत स्थापित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि मतगणना को लेकर तमाम आवश्यक साजो सामान मतगणना केंद्रों के अंदर उपलब्ध हो।


प्रदेश में पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करवाई गई वैब कास्टिंग की सुविधा :
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पहली बार निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यह व्यवस्था मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सपन्न करवाने में काफी कारगर साबित हुई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर वैब कास्टिंग के जरिये निगरानी रखी गई। उन्होंने कहा कि मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न करवाने को लेकर भी तमाम प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से सभी मतगणना केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं और मतगणना प्रक्रिया की भी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। मतगणना कर्मियों की प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इसी प्रकार 3 जून को ही मतगणना कर्मियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य भी पूरा किया जाएगा और 3 जून को ही जीजेयू के सभागार में सायं 3 बजे अंतिम प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।


चुनाव कर्मियों ने की जिला प्रशासन के प्रबंधों की सराहना :
रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप दहिया ने रिहर्सल के दौरान चुनाव कर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए उनके चुनाव संबंधी अनुभव जाने और अपने अनुभवों को भी उनके साथ सांझा किया। कर्मियों ने जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर विशेषकर मतदान केंद्रों पर किए गए प्रबंधों की प्रशंसा की। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मतगणना केंद्रों के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं। कर्मियों के लिए जलपान की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी कर्मियों को यह भी निर्देश दिए कि जब तक मतगणना प्रक्रिया संपन्न नहीं हो जाती तब तक मतगणना केंद्रों के अंदर ही उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। रिहर्सल के दौरान मास्टर ट्रेनर एवं मंडलायुक्त की ओएसडी शालिनी चेतल ने मतगणना टीमों को पीपीटी द्वारा ईवीएम तथा पोस्टल बैलेट गणना का विस्तार से प्रशिक्षण दिया।


मतगणना को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त :
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य को लेकर 11 ड्यूटी मैजिस्ट्रट की नियुक्त कर दिए गए हैं, जिनमें से 3 ड्यूटी मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गए हैं। महावीर स्टेडियम स्थित 47-आदमपुर विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता जगदीप कुंडू, 48-उकलाना (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता पवन कुमार, 49-नारनौंद विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता रत्नलाल, 50-हांसी विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए हैफेड के उप-मंडल अभियंता रघबीर चंद, 52-हिसार विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए हैफेड के उप-मंडल अभियंता विक्रम गोयल तथा पंचायत भवन स्थित 51-बरवाला विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए सिंचाई विभाग के उप-मंडल अभियंता कपिल नैन एवं 53-नलवा विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र के लिए सिंचाई विभाग के उप-मंडल अभियंता अजय सिहाग तथा पोस्टल बैलेट मतदान केंद्र के लिए चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र मलिक को ड्यूटी मैजिस्ट्रैट नियुक्त किया गया है।


ये रहे उपस्थित :
इस अवसर पर एसीयूटी कनिका गोयल, हिसार सहायक रिटर्निंग अधिकारी जयवीर यादव, नारनौंद सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रवीण कुमार, हांसी सहायक रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, बरवाला सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजय चौपड़ा, उकलाना सहायक रिटर्निंग अधिकारी चेतना चौधरी, आदमपुर सहायक रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार में हादसा: हिसार में पत्नी को दवा दिलवाने आए युवक की मौत, घर जाते हुए ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,
बरवाला में लगी आग
हिसार लुवास यूनिवर्सिटी में बंदर के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन,
Narnaund News: सोनिया दुहन ने छोड़ी एनसीपी पार्टी जल्द होगी कांग्रेस में शामिल 
Top 50 Hindi News Today: weather update in India ; हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों को जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, राजनितिक गलियारों में चर्चा ,
Retired ADGP Shrikant Jadhav approaches High Court against Haryana government,
Haryana News Today : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने खट्टर पर साधा निशाना, मनोहर लाल खुद की सरकार की जरुरी उपलब्धियां गिनाना भूले,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading