मजदूर दिवस पर विशेष: क्या है मजदूरों के हित, उकलाना में क्यों उड़ाई जा रही हैं मजदूरों के हितों की धज्जियां

0 minutes, 33 seconds Read

 

Special on Labor Day: What are the interests of workers, why are workers’ interests being violated in Uklana

बिना सुरक्षा उपकरणों के जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं मजदूर काम 

IMG-20240430-WA0005 मजदूर दिवस पर विशेष: क्या है मजदूरों के हित, उकलाना में क्यों उड़ाई जा रही हैं मजदूरों के हितों की धज्जियां
बिना सुरक्षा उपकरणों के निर्माणाधीन पुल पर काम करते हुए मजदूर।

हरियाणा न्यूज टूडे/जगदीश असीजा। 

उकलाना की ताजा खबर : लोक निर्माण विभाग द्वारा रेलवे पुल का निर्माण कार्य उकलाना से भूना रोड पर करवाया जा रहा है लगभग 55 करोड रुपए की लागत से बनने वाले पुल के कार्य को लगभग 6 माह हो चुके हैं और दिन-रात काम प्रगति पर है लेकिन जो मजदूर काम कर रहे हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था क्या है इसकी और कोई किसी का ध्यान नहीं   1 में को मजदूर दिवस देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा लेकिन क्या जो मजदूर काम कर रहे हैं उनको यह जानकारी भी उनके क्या अधिकार हैं और क्या उनका सुरक्षा मिलनी चाहिए ऐसा ही मामला यहां हो रहा है क्योंकि जो लोग मजदूर इसमें काम कर रहे हैं बिना सुरक्षा उपकरणों के अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हुए दिखाई दे रहे है।  जबकि लोक निर्माण विभाग ठेकेदार नियमों की अनदेखी करते हुए मजदूरों से इस प्रकार काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। 

IMG-20240430-WA0002 मजदूर दिवस पर विशेष: क्या है मजदूरों के हित, उकलाना में क्यों उड़ाई जा रही हैं मजदूरों के हितों की धज्जियां

   भवन निर्माण मजदूर संघ हिसार के जिला प्रधान जोरा सिंह भुक्कल  से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लेबर विभाग ऐसे में ठेकेदारी पर  करवाई करनी चाहिए। बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूर काम कर रहे हैं ऐसे में कोई हादसा होता है तो उनके लिए ठेकेदार जिम्मेवार होगा वही विभाग को काम करने वाले मजदूरों को रजिस्ट्रेशन की जांच करके उनका हर प्रकार की सहायता दिलवाने के लिए भी जरूरत रहती है मजदूरों का पंजीकरण करना विभाग की जिम्मेदारी बनती है ठेकेदार द्वारा टेंडर की 1% राशि मजदूरों के हित के लिए बोर्ड में जमा करवानी होती है और 8 घंटे से ज्यादा काम करने वाले मजदूरों को भी विभाग को पहचान करना जरूरी हैं। 

IMG-20240430-WA0001 मजदूर दिवस पर विशेष: क्या है मजदूरों के हित, उकलाना में क्यों उड़ाई जा रही हैं मजदूरों के हितों की धज्जियां

 विभाग को यह भी जांच करने की जरूरत है कि पुल निर्माण कार्य में रात्रि और दिन मजदूर काम कर रहे हैं यह भी पहचान करनी विभाग को जरूरी है कि कौन मजदूर रात को कम कर रहा है और कौन दिन को 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं लिया जा सकता यह भी अपराध की श्रेणी में आता हो

 जब इस विषय पर लेबर विभाग के इंस्पेक्टर विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह एक दो बार साइट पर आए हैं और महीने में 3 महीने में 50 घंटे से ज्यादा ओवर टाइम नहीं करवाया जा सकता जबकि सुरक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी अन्य अधिकारी के पास है 8 घंटे से ज्यादा काम करते हैं तो इस मामले की जांच की जाएगी और शिकायत आने पर भी काम विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

 जब इस विषय पर सुरक्षा विंग के उपनिदेशक डीके सैनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास इस प्रोजेक्ट की जानकारी नहीं है जबकि लोक निर्माण विभाग विभाग को काम करने से पूर्व जानकारी देनी होती है अगर प्रोजेक्ट केंद्र का है तो यह अन्य अधिकारी की मामला होगा।

जब इस विषय पर रेलवे पुल ठेकेदार महेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा की सुरक्षा किट मुहईया करवाना उनकी जिम्मेदारी है और सभी मजदूरों को दी गई है बिना सुरक्षा किट के अगर वह काम कर रहे हैं तो उनकी लापरवाही है। 

इस विषय पर लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उपमंडल अधिकारी रणसिंह बताएंगे लेकिन उनसे कई बार संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो लिया।

अन्य जिलों की खबरें पढ़ने के लिए नीचे जिला वार पेज के लिंक दिए गए हैं उन लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें:_

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading