Mumbai Police raid in Tigrana village of Bhiwani district
सीआईए स्टाफ-2 भिवानी व नवी मुंबई पुलिस की टीम ने एक जॉइंट ऑपरेशन
हरियाणा न्यूज/भिवानी: सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक मामला वर्ष 2024 में थाना पनवेल सिटी नवी मुंबई में दर्ज किया गया था।
जिसके तहत नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। आरोपियों के द्वारा अभिनेता सलमान खान के घर व फार्म हाउस की रैकी कर हत्या की योजना बनाई गई थी। जो सीआईए स्टाफ -2 भिवानी को नवी मुंबई पुलिस से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपियों की साजिश में तिगड़ाना, भिवानी निवासी एक व्यक्ति की भी भूमिका है। जो सीआईए स्टाफ -2 भिवानी की टीम व नवी मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने भिवानी से इस मामले में एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।
टीम द्वारा काबू किए गए आरोपी की पहचान दीपक उर्फ जोनी पुत्र हवा सिंह निवासी गांव तिगड़ाना, जिला भिवानी के रूप में हुई है। आरोपी दीपक कई वर्षों से नवी मुंबई में रहता था वहीं सलमान खान के घर व फार्म हाउस की रैकी व हत्या की योजना बनाने वाले आरोपियों के संपर्क में था। आरोपी दीपक को आज नवी मुंबई पुलिस को सोपा गया है।
Lok Sabha Elections 2024 Exit Poll Results LIVE: India’s Biggest Election Coverage.. #livehindinews,
GJU Admission Start 2024-25 : जीजेयू में अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट सहित इन कोर्सों में शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया,
मोदी बनेंगे तीसरी बार पीएम, देश होगा सामरिक व आर्थिक रूप से सशक्त : कैप्टन अभिमन्यु,
नया गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की ज्वार बहाई, बड़े भाई के खिलाफ मामला दर्ज,
Accident in Barwala : दौलतपुर के पास दो कारों की टक्कर में एक की मौत, एक घायल,
उकलाना क्षेत्र के गांव से विवाहिता 12 तोले सोने के जेवरात व नगदी लेकर फुर्र,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.