Criminals are active in BJP rule, government is lethargic – Bajrang Garg, If criminals are not caught then Vyapar Mandal will call for Haryana Bandh.
सरकार ने व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा रामभरोसे छोड़ रखी है- बजरंग गर्ग
![]() |
हिसार आटो मार्केट में जलूस निकालकर प्रदर्शन करते व्यापारी। |
हरियाणा न्यूज/हिसार: हिसार में अपराधियों द्वारा तीन व्यापारियों से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने के विरोध में आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग के नेतृत्व में एशिया की सबसे बड़ी मार्केट ऑटो मार्केट ऐतिहासिक रूप से बंद रही। ऑटो मार्केट बन्द के समर्थन में नई अनाज मंडी, खगानची बाजार व स्वर्ग कार संघ पूरी तरह से बंद रही और बन्द के दौरान व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया।
![]() |
व्यापारियों के धरने को संबोधित करते बजरंग गर्ग। |
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑटो मार्केट में तीन व्यापारियों से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने से प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में बड़ा भारी रोष है। अपराधियों द्वारा महिंद्रा शोरूम पर लगभग 30 राउंड फायरिंग करके 5 करोड़ रुपए की, भीम ऑटो मोबाइल पर 2 करोड रुपए की, गोयल कार असैसरिज पर 2 करोड रुपए की तीन दिन लगातार फिरौती मांगने से यह सिद्ध हो जाता है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। हरियाणा में अपराध करने के मामले में अपराधी चुस्त है और सरकार पूरी तरह से सुस्त है और अपराधी खुलेआम पटाखे की तरह फायरिंग करके भाग जाते हैं और पुलिस प्रशासन आंख मूंद कर तमाशा देखती रहती है।
![]() |
बदमाशों को पकड़ने की मांग को लेकर हिसार आटो मार्केट व अनाज मंडी के व्यापारी धरना प्रदर्शन करते हुए। |
बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में गुंडागर्दी रोकने के लिए पहले की तरह सरकार को अपराधियों को पक्का चीरा लगाने की जरूरत है ताकि कोई भी अपराधी हरियाणा में लूटपाट, फिरौती, हत्या की वारदात करने की हिम्मत ना कर सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने तुरंत अपराधियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो व्यापार मंडल हिसार जिला व हरियाणा बंद का आह्वान करेगा। मुख्यमंत्री अपराध को रोकने की बजाएं दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने में व्यस्त है। सरकार ने जनता की जान माल की सुरक्षा सिर्फ राम भरोसे छोड़ रखी है।
ये रहे मौजूद:-
इस अवसर पर पीड़ित व्यापारी संजय गुप्ता, मनीष गोयल व किट्टू बंसल,ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट एसोसिएशन प्रधान बंटी गोयल, पूर्व प्रधान ईश्वर गोयल, ऑटो मार्केट विश्वकर्मा सभा एसोसिएशन प्रधान प्रताप मिस्त्री, कृष्ण चौधरी, रामनिवास राड़ा, वीर सिंह खालिया, राजगुरु मार्केट आर्गेनाइजेशन के प्रधान अजय सैनी, संरक्षक अक्षय मलिक, वशिष्ठ उप प्रधान शिव कुमार सैनी, महासचिव सुरेंद्र सोनी, खगानची बाजार एसोसिएशन प्रधान नगर मल गुरी, व्यापार मंडल युवा शहरी प्रधान मंगल ढालिया, अनाज मंडी एसोसिएशन जिला प्रधान पवन गर्ग, मंडी प्रधान राम अवतार गोयल, वशिष्ट उप प्रधान जगदीश गोदारा, बजरंग असरावां, मंडी हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, स्वर्ग कार संघ के प्रधान राम निवास सोनी, जगदीश तायल, डोगरण मोहल्ला मार्केट प्रधान प्रदीप शर्मा, महामंत्री राज कुमार वर्मा, रमेश वत्स, कृष्ण वर्मा, प्रवीण सिंगल, होलसेल पार्ट्स एसोसिएशन प्रधान अशोक शर्मा, अनूप गुप्ता, धर्मशाला संगठन के सचिव हंसराज नारंग, बलदेव ग्रोवर, जजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रवक्ता विपिन गोयल, हिसार संघर्ष समिति के प्रधान जितेंद्र श्योराण, पार्षद जगमोहन मित्तल, सेक्टर 9-11 एसोसिएशन प्रधान प्रवीण गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल, प्रेम चोपड़ा, अनूप गुप्ता, अशोक बंसल, गोपाल बंसल, अमित गोयल, गौरव गोयल, पूर्व प्रधान ऋषि देव आहूजा, हरि सिंह बेनीवाल, सुभाष कटारिया, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, रोशन लाल गोयल, सुरेश मय्यड़, अशोक जैन, जितेंद्र गुप्ता, मिनी बुडाकिया, बबलू कुमार, पवन गोयल, राजेंद्र सैनी, ओम प्रकाश बजाज, विजय कटारिया, रोहित थरेजा, राहुल गर्ग आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
ये भी पढ़ें :-
लोकसभा स्पीकर अपने पद की गरिमा को भूले, भाजपा खो चुकी है जनाधार -प्रोफेसर रामभक्त ,
हिसार के सेक्टर 15 में मोड़ पर व्यक्ति की हत्या, शुक्रवार की सुबह खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला शव,
हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में लिए बड़े फैसले, किसान हित में लिया बड़ा फैसला, पुलिसकर्मियों की होगी बल्ले बल्ले,
कार सवार महिला व उसके परिजनों पर मिर्च का स्प्रे कर सामान व नकदी चोरी,
Hansi News: दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर कैंटर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान,
हांसी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को 30 घंटे में सुलझाया, जींद जिले के युवक की हत्या मामले में दो बाबा गिरफ्तार,
10 से 15 जुलाई तक रोहतक में होगी भर्ती रैली,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.