भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह की आडियो वायरल, बोले-अभिमन्यु कुलदीप, रणधीर पनिहार व बराला ने कर दिया नास

0 minutes, 12 seconds Read

 Audio of BJP candidate Ranjit Singh goes viral, he says Abhimanyu Kuldeep, Randhir Panihar and Barala ruined him

Photo_1718079095300 भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह की आडियो वायरल, बोले-अभिमन्यु कुलदीप, रणधीर पनिहार व बराला ने कर दिया नास

हरियाणा न्यूज/हिसारः  लोकसभा चुनाव हारने पर कांग्रेसी नेता ही नहीं बल्कि भाजपा भी एक-दूसरे नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप गाने का दौर शुरू हो गया है। जहां चुनाव के बाद कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की ऑडियो वायरल हुई थी और वह कह रहा था कि लोकसभा चुनाव में जयप्रकाश उर्फ जेपी की मौय मौय हो गई। वही परिणाम के बाद भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला की एक आडियो वायरल हुई है। इसमें वह आर्यनगर के अपने कार्यकर्ता बलजीत को भाजपा नेताओं के नाम लेकर बोल रहे हैं कि उनके चुनाव का नास कर दिया। वह छोड़ेंगे नहीं। वहीं जब वह लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह के लिए गांव में वोट मांगने के लिए जा रहे थे तो ग्रामीणों ने उनका भी विरोध किया था। हरियाणा न्यूज़ इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता कि इसमें जो आवाज है वह रणजीत सिंह की है या किसी और की।

आडियो में रणजीत ने अपनी हार का प्रमुख कारण कुलदीप बिश्नोई, रणधीर पनिहार, कैप्टन अभिमन्यु और सुभाष बराला को बताया है। वे बोलते दिख रहे हैं कि वह इनकी खिंचाई करवाएंगे। वहीं हिसार में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद रणजीत ने इस वायरल आडियो पर बोलने से इन्कार कर दिया। भाजपा नेता एवं कुलदीप के करीबी रणधीर पनिहार भी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन पहुंचे लेकिन मंच पर नहीं गए। बोले कि यदि 24 मई से एक दिन पहले भी यह बात कहते तो इनको पता चल जाता। 

आडियो में रणजीत ने बलजीत में कहा कि हार के बाद वह अब बाहर निकल गए, वह भी निकल जाए। रणजीत बोले, यह तो गंद है। कुलदीप भी था पनिहार भी। तीन माह बाद फिर से चुनाव आ गया। वह और किसी की बैटिंग कर आए कोई बात नहीं, अपना तो चुनाव अब होना है। अभिमन्यु और बराला ने जो नास किया है, इनकी खिंचाई करवाऊंगा, माफ किसी को नहीं करता। रणजीत से जब इस बारे में बातचीत की तो वह इस वायरल वीडियो पर बोलने से मना कर गए। रणजीत ने कहा कि कोई बनाकर चला देता है। मेरा नहीं है। पार्टी हाईकमान को सभी का नाम लिखकर भेजा है। पार्टी हाईकमान को अवगत करवा दिया है।

इस ऑडियो पर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में हरियाणा सहित नारनौंद हल्के में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी थी। लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में उनके खुद के हल्के की जनता नहीं उन्हें चुनाव हार दिया। उन्होंने जितनी मेहनत बनती थी उससे ज्यादा मेहनत उन्होंने और उनके कार्यकर्ताओं ने हल्के में रणजीत सिंह के लिए वोट मांगने के लिए की। अगर वह मेहनत नहीं करते तो अरूनजीत सिंह को इतने वोट भी नहीं मिलने वाले थे। उनके ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं। जनता का मूड कोई नहीं भांप सकता। रणजीत सिंह की मेरे ऊपर हर का टिकरा फोड़ना ठीक नहीं है। 

तो आदमपुर-नलवा से 50-50 हजार वोट से हारतेः रणधीर

वायरल आडियो पर रणधीर पनिहार ने कहा कि रणजीत मेरा नाम तो दिन-रात लेते हैं। रणधीर पनिहार सार्वजनिक रूप से बोलता है। 24 मई शाम को रणजीत फार्म पर आए थे और कहा था कि आपकी बात का वजन रखूंगा। यदि वह एक दिन पहले यह बात बोलते तो उनको पता चलता। रणधीर ने बैटिंग कहीं और करने की बात पर कहा कि कुलदीप बिश्नोई और उन्होंने स्वयं रणजीत सिंह की मदद ना की होती तो वह नलवा और आदमपुर में 50-50 हजार वोट से हारते।

ये भी पढ़ें : –

नारनौंद क्षेत्र में खेत में स्प्रे करने गया युवक मिला बेसुध, इलाज के दौरान हुई मौत,

क्रिप्टो करंसी दिलवाने का लालच देकर ठगे 5 लाख 77 हजार, लूटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जींद सफीदों रोड़ पर हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, शव की नहीं हुई पहचान,
उकलाना में हादसा, नई अनाज मंडी सुरेवाला के पास ट्रक के कुचलने से एक की मौत
हिसार के आदमपुर में हादसा : ट्रैक्टर-ट्राली के टायर के नीचे आने से बाइक सवार भाभी की मौत, देवर घायल, ,
Haryana News WhatsApp channel link
सुन्दर नगर प्रबंधक कमेटी ने बैठक में उठी अनेक मांगें, जल्द होंगे ये कार्य, इनकी बढ़ सकती है परेशानी,
जेईई एडवांस्ड 2024 में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज हिसार के छात्रों ने किया कमाल

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading