Narnaund News: Protest against BJP candidate in Narnaund, police detained the farmers who came to protest against the BJP candidate.
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
नारनौंद : हिसार लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रणजीत सिंह जब नारनौंद में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए तो किसानों ने कहा कि हम देश के किसान हैं और देश के मतदाता भी हैं। हम कोई पाकिस्तान या बंगाल देश से नहीं आए हैं। हमारे नेता बार-बार कहते हैं कि हमने देश का विकास किया है और किसान मजदूर के लिए अनेक यजनाएं देख रहे हैं ऐसे में उनसे जनता का सवाल पूछना भी बनता है कि आखिरकार उनके द्वारा चलाई गई कौन सी योजना धरातल पर काम कर रही है। साथी प्रदेश की टूटी-फूटी सड़कें और कर्ज़वान किसान मजदूर की हालत सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही है। जब हम अपनी मांगों को लेकर देश की राजधानी जाना चाहते हैं है तो हमारे रास्तों में कीलें गाड़ दी जाती हैं और जब नेता वोट मांगने हमारे गांव में आते हैं और हम उसका हिसाब किताब मांगते हैं तो पुलिस हमें पड़कर सलाखों के पीछे कर देती है।
भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह का वीरवार को नारनौंद में एक कार्यक्रम था इसको लेकर किसानों ने देवराज धर्मशाला के पास इकट्ठे होकर विरोध करने के लिए सड़क पर उतरे तो पुलिस ने दर्जनों किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन हांसी में भेज दिया। देर देर शाम तक किसानों को रिहा नहीं किया गया। इसको लेकर किसानों में रोष है।
किसान नेता बलवान लोहान, दशरथ मलिक, गोलू डाटा, राजकुमार नंबरदार, मास्टर सतबीर सिंह इत्यादि सैकड़ो किसान भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह का विरोध करने के लिए जींद हांसी सड़क मार्ग पर अनाज मंडी के सामने इकट्ठे हो गए। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो भारी पुलिस बल के साथ डीएसपी राज सिंह लालका मौके पर पहुंचे किसानों को समझा कर सड़क से दूर किया तो किसानों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
पुलिस ने किसानों को दूर जाने की चेतावनी दी लेकिन किस नारेबाजी करते रहे तो पुलिस ने किसानों को जबरदस्ती से हिरासत में लेकर हांसी पुलिस लाइन ले जाया गया। देर रात तक किसानों को रिहा नहीं किया गया इसको लेकर किसानों में भारी रोष है। किसानों ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है आज किसान नेताओं से सवाल भी नहीं पूछ सकता। सभी किसान भाजपा प्रत्याशी का विरोध करने के लिए नहीं बल्कि सवाल पूछने के लिए इकट्ठे हुए थे और यह उनका कर्तव्य है कि वह चुनाव जीतकर किसानों व मजदूरों के लिए क्या योजनाएं बनाएंगे ताकि किसान में मजदूर कर्ज मुक्त हो सके। लेकिन इस तानाशाह सरकार में किसानों व मजदूरों की आवाज को दबाया जा रहा है। प्रदेश के किसान व मजदूर वोट की चोट से सरकार से बदला लेने का काम करेंगे।
किसान नेता बलवान लोहान ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि भले ही रणजीत सिंह को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया हो लेकिन पिछले साढ़े 4 सालों से वह हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे और उन्होंने कभी भी किसान मजदूर व गरीब तबके की आवाज को सदन में नहीं उठाया। लेकिन वह भूल गए थे कि उन्हें दोबारा फिर जनता के सामने वोट मांगने के लिए जाना पड़ेगा। लोगों को पूछने का पूरा अधिकार है कि उन्होंने जिस मुद्दे को लेकर वोट दिया था उसे मुद्दे का आखिर क्या हुआ और उसे पर उनके नेता ने कितना काम किया।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि घर का मुखिया पूरे साल घर का घर चलना है और आमदनी भी उसी के पास जमा होती है लेकिन 1 साल के बाद वह पूरे परिवार को बिठाकर पूरा लेखा जोखा परिवार के सामने रखता है तभी हुआ घर का चौधरी कहलाता है। देश पर राज करने वाले चौधरी को भी अपने 5 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता के सामने रखना चाहिए और देश की जनता को पता लगना चाहिए कि हमारे नेताओं ने हमारे बच्चों की शिक्षा के लिए कहां-कहां स्कूल कॉलेज बनाए हैं और हमारे स्वास्थ्य के लिए कितने सरकारी हॉस्पिटल और डॉक्टरों की व्यवस्था की है। आज देश में प्राइवेट स्कूल कॉलेज और हॉस्पिटलों का जाल बिछा हुआ है जबकि सरकारी हॉस्पिटलों से डॉक्टर और मशीन ने गायब होती जा रही है। किसानों की आय दोगुनी, फसल के उचित दाम, एम एस पी सहित अन्य मुद्दों का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान मजदूर लगातार कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Big accident in Haryana: छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल, सरकारी छुट्टी होने के बाद भी धड़ल्ले से खुले निजी स्कूल ,
मौसम विभाग का अलर्ट, मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता, हरियाणा में बारिश के साथ ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट, जाने हरियाणा के किन किन जिलों में है अलर्ट ,
Hansi News Today: बुडाना गांव में बीजेपी जेजेपी के नेताओं की नो एंट्री, पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल
नारनौंद व खेड़ी चौपटा की अनाज मंडी में सरसों खरीद नहीं होने से किसान परेशान, समाधान नहीं होने पर रोड जाम करने की दी चेतावनी
Narnaund News: नारनौंद उचाना मार्ग पर बस कंडक्टर से मारपीट, कंडक्टर ने लगाया आरोप रुपए व चेंन छीनकर मौके से फरार ,
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Big accident in Haryana: छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल, सरकारी छुट्टी होने के बाद भी धड़ल्ले से खुले निजी स्कूल ,
मौसम विभाग का अलर्ट, मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता, हरियाणा में बारिश के साथ ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट, जाने हरियाणा के किन किन जिलों में है अलर्ट ,
Hansi News Today: बुडाना गांव में बीजेपी जेजेपी के नेताओं की नो एंट्री, पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल
नारनौंद व खेड़ी चौपटा की अनाज मंडी में सरसों खरीद नहीं होने से किसान परेशान, समाधान नहीं होने पर रोड जाम करने की दी चेतावनी
Narnaund News: नारनौंद उचाना मार्ग पर बस कंडक्टर से मारपीट, कंडक्टर ने लगाया आरोप रुपए व चेंन छीनकर मौके से फरार ,
Share this content: