BJP has pushed the youth into the hell of unemployment – Dr. Rajveer Mor
पत्रकारों से बातचीत करते कांग्रेस नेता डॉ. राजवीर मोर। |
हरियाणा न्यूज नारनौंद, सुनील कोहाड़ : युवा रोजगार के लिए सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ रहे हैं। भाजपा पार्टी ने बेरोजगार युवाओं को नर्क में धकेलने का काम किया है। युवा नशे की दलदल बुरी संगत में पड़कर अपने भविष्य को बर्बाद कर रहा है। जो युवा सुबह शाम खेलों के मैदान में सेवा में भर्ती होने लिए अभ्यास करते दिखाई देते थे आज वही युवा मायूस और बेबस दिखाई दे रहे हैं। उक्त शब्द कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ राजवीर मोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कौशल रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ धोखा करने का काम किया है। प्रदेश के युवा प्रदेश के युवाओं में देशभक्ति का जज्बा होता था और वह देश की सेवा में जाकर अपना सपना पूरा करते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अग्निवीर योजना लागू करके युवाओं के साथ धोखा करने का काम किया है। नीट का पेपर लीक होना भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यह सरकार पेपर लिक करवाने की मास्टरमाइंड है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने एक भी भारती को पूरा नहीं किया जबकि चुनाव के समय एमए, एमएड और एचडी पास वाले युवाओं को ग्रुप डी की नौकरी देकर झूठी वह वाहवाही लूटने में लगी हुई है। भाजपा इसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देख चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फाइनल रिजल्ट भी जारी हो जाएगा जिसकी वजह से प्रदेश के मुख्यमंत्री शहर शहर जाकर झूठी घोषणाओं का पिटारा खोल रहे हैं
सरपंचों के काम करवाने की पावर को बढ़ाकर भाजपा ने अपने फैसले पर ही सवालिया निशान लगा दिया है। सरकार के इस फैसले से भी सरपंच खुश नहीं है सरपंचों को सरकार पावरलेस कर रही है। सरपंचों में आज भी गहरी नाराजगी है। कांग्रेस की सरकार बनने पर सरपंचों को काम करवाने की खुली छूट देकर उनकी शक्तियां बढ़ाने का काम करेगी। ताकि गांव का विकास अच्छी तरह से हो सके। पिछले 10 साल से गांव के विकास में ब्रेक लगे हुए हैं। हल्की सी बारिश होने से ही शहरों में भी पानी भर रहा है। इससे सरकार के विकास की पोल खुल रही है। आज भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
खास खबर भी पढ़ें :-
हांसी के फौजी जवान की श्रीनगर में मौत, फौजी बेटे की मौत की सूचना मिलते ही बेहौंश हुए पिता,
Read More News Todayon Google News ,
DPS School Hisar bus accident: दिल्ली हिसार हाईवे पर स्कूल बस ने वाहनों को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर,
Happy Card update : हैप्पी कार्ड से छात्र भी कर सकेंगे मुफ्त यात्रा,
Hansi News : डाटा गांव में चोरी, खेतों से 3 किसानों का सामान चोरी,
आसमान से किसानों के लिए बरसा सोना, शहर वासी परेशान, भिवानी प्रशासन के दावों की खुली पोल,
सोनीपत में अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, भू-माफिया में मचा हड़कंप,
नारनौल में जमकर बरसे बदरा, रिहायशी इलाकों में घरों एवं दफ्तरों में घुसा पानी,
Rohtak Meham News Today: फरमाणा में युवक पर तलवार से हमला, सुनारिया चौंक पर बैठे युवक पर सूए से वार,,
महेंद्रगढ़ में आफत की बरसात, महेन्द्रगढ़ शहर की सड़कें हुई जलमग्न,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.