Denial: Sushma Panchal is not BJP leader but common BJP worker, conspiracy to defame BJP.
हरियाणा न्यूज टूडे /सुनील कोहाड़ ।
नारनौंद : गांव राजथल में पुश्तैनी मकान के विवाद को लेकर मुकेश ने अपनी भाभी सुषमा पांचाल को लेकर जो कहा था कि वह भाजपा नेत्री है लेकिन उसके पास ना ही तो भाजपा का कोई पद है और ना ही वह कोई नेता है। जब इस बारे में हमने उनके पति अमरजीत सिंह से भाजपा के पद को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि उसकी सुषमा पांचाल के पास ऐसा कोई पद नहीं है कि उसे नेता कहा जा सके। सुषमा पांचाल भाजपा की आम कार्यकर्ता होने के साथ साथ समाज सेवी है। ये भाजपा पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उस खबर का खंडन करता है जिसमें लिखा गया था कि वह भाजपा नेत्री है। असल में यह मामला तीन भाइयों के आपसी मनमुटाव का है और यह मामला अदालत में विचाराधीन है। हरियाणा न्यूज़ टुडे का इस खबर से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। परंतु एक अखबार में कुछ ही महीने पहले छपी इस खबर की सच्चाई को कौन छिपाएगा?
सुषमा पांचाल के फेसबुक पर लगी कुछ महीने पहले की खबर
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.