Dushyant Chautala reveals the secrets behind the breakdown of BJP-JJP alliance, JJP will tear apart as soon as the alliance breaks.
ना हौंसला कम हुआ, ना ही हम कमजोर हुए – डॉ. अजय सिंह चौटाला
हमने पूरी ईमानदारी के साथ निभाया गठबंधन धर्म – जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्षा
हरियाणा न्यूज टूडे, हिसार : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि गठबंधन से बाहर होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का ना हौंसला कम हुआ है और ना ही कमजोर हुए हैं बल्कि दोगुनी ताकत से लड़ कर फतेह हासिल करेंगे। डॉ चौटाला बुधवार को हिसार के पुराने राजकीय कॉलेज मैदान में आयोजित नवसंकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।
bjp-Jjp गठबंधन टूटने के बाद जजपा नेताओं ने रोया दुखड़ा
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छह वर्ष पूर्व जब पार्टी का गठन हुआ था तब से लेकर आज तक पार्टी का कार्यकर्ता मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता के दम पर ही एक साल से कम समय में पार्टी ने सत्ता में हिस्सेदारी की और साढ़े चार साल तक लोगों की सेवा की। अजय चौटाला ने कहा कि अब फिर पार्टी कार्यकर्ता दिन–रात मेहनत करें और घर–घर जाकर पार्टी का प्रचार–प्रसार करें। उन्होंने कहा कि गठबंधन का धर्म जेजेपी ने ईमानदारी से निभाया और उप–चुनावों से लेकर राज्यसभा चुनाव तक हर मौके पर गठबंधन के सहयोगी के तौर पर साथ रहे।
डॉ अजय सिंह ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल सदैव संघर्ष का रास्ता चुनते हुए जनकल्याण के लिए प्रयासरत रहे। उन्हीं से प्रेरणा लेकर जेजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता आमजन की सेवा के लिए संघर्षरत है। जेजेपी अध्यक्ष ने उपस्थित भारी भीड़ से आह्वान किया कि संघर्ष के इस दौर में मजबूती से साथ दें, क्योंकि जो लड़ते हैं वही दिखते हैं और जो दिखते हैं वही जीतते हैं।
जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ताओं में आज भी वही जोश दिखाई दे रहा है जो जेजेपी के गठन के समय पांडू–पिंडारा की धरती पर दिखाई दिया था। उन्होंने कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के दिशा–निर्देशों से अपने मिशन दुष्यन्त-2024 को प्राप्त करने में कामयाब होंगे। हरियाणा सरकार में श्रम राज्यमंत्री रहे अनूप धानक ने कहा कि गठबंधन सरकार में दुष्यन्त चौटाला ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहते पूरे क्षेत्र का विकास किया। उन्हीं की सकारात्मक सोच के चलते हिसार लोकसभा क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनकर तैयार हो रहा है। इसके साथ–साथ हिसार शहर में एलिवेटिड रोड़ की परियोजना भी सिरे चढ़ी।
शाहबाद से विधायक रामकरण काला ने कहा कि जेजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गरीब एवं पिछड़े तबके की भलाई की सोच रखती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुरूक्षेत्र एरिया में जेजेपी की लहर चलने वाली है और उस क्षेत्र के लोग दुष्यन्त चौटाला को प्रदेश का मुखिया देखना चाहते हैं। जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में करीब छह–सात महीने का समय बचा है और हमें ये समय मेहनत करके दुष्यन्त चौटाला को बहुमत के साथ विधानसभा में भेजने के लिए मिला है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि जात–पात से ऊपर उठ कर घर–घर जाकर पार्टी का प्रचार करें। पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़, संगठन सचिव राजेंद्र लितानी ने भी सभा को संबोधित किया।
जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दुष्यन्त चौटाला लाखों–करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं, कोई उनको दिल से कैसे निकालेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का यूथ मेहनत करने के लिए तत्पर खड़ा है और पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कोई कोर–कसर नहीं छोड़ेगा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि फिलहाल छह महीने की वैलिडिटी वाला मुख्यमंत्री दिल्ली से बनाया गया है लेकिन छह महीने बाद हरियाणा को पांच साल के लिए फुल वैलिडिटी वाला खुद का मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के रूप में मिलेगा। इससे पूर्व नवसंकल्प रैली में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने डॉ चौटाला पर फूल बरसा कर स्वागत किया। ढोल–नगाड़ों के साथ स्टेज पर ले जाया गया। कार्यकर्ताओं ने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी एवं मंच पर ही केक काटा गया।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
सनम तुम तो डूबे हमें भी ले डूबे, खट्टर दुष्यंत चौटाला की भाजपा जजपा गठबंधन
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.