BJP’s identity is unemployment, inflation and anti-people policies – Dr. Ajay
कस्बे में बाल्मीकि सम्मेलन के दौरान मंच पर बैठे कांग्रेस नेता डाक्टर अजय चौधरी।
हरियाणा न्यूज नारनौंद : भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आज हर वर्ग के लोग निजात पाना चाहते हैं, क्योंकि भाजपा के शासन में सभी वर्ग दुखी हैं। लोग अपने हकों के लिए सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ रहे हैं और गूंगी बहरी सरकार अपनी गलतियों को ठीक करने की बजाय लगातार लोगों पर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी थोप रही है और भाजपा नेता आंख बंद करके नजारा देख रही है। उक्त शब्द कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय चौधरी ने कस्बे की दादा देवराज धर्मशाला में वाल्मीकि सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहे। Congress news narnaund,
कांग्रेस नेता डॉ अजय चौधरी का स्वागत करते वाल्मीकि समुदाय के लोग । |
उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज मेहनतकश समाज में शामिल है क्योंकि इस समाज के अधिकतर लोग मेहनत मजदूरी कर ही अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और भाजपा सरकार ने अपने 9 साल के कार्यकाल में इस समाज के लिए कोई ठोस नीतियां योजना नहीं बनाई। जिसकी बदौलत वाल्मीकि समाज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। मेहनत मजदूरी करने वाला परिवार दो वक्त की रोटी का जुगाड़ बड़ी मुश्किल से करता है। Valmiki sammelan Hisar,
कांग्रेस नेता डॉ अजय चौधरी को आशीर्वाद देते हुए बुजुर्ग। |
लेकिन भाजपा के शासन में उन्हें एक वक्त की रोटी के भी लाले पड़े हुए हैं। गैस सिलेंडरों के दाम आसमान को छू रहे हैं और चुनाव आते ही उसे राज्य में गैस सिलेंडरों के दाम कम कर दिए जाते हैं। वहीं खाद्य वस्तुएं भी इतनी महंगी हो चुकी है कि वह आम आदमी की पहुंच से बहुत दूर निकल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों ने उनको जो समर्थन दिया है। Valmiki sammelan news today,
कांग्रेस नेता डॉ अजय चौधरी का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए वाल्मीकि समुदाय के लोग। |
पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें। तभी कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर गरीबों को मुफ्त प्लाट, राशन, गरीब बच्चों को स्कालरशिप और मनरेगा जैसी योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करके फायदा पहुंचाया जाएगा।
कांग्रेस नेता डॉ अजय चौधरी को पगड़ी पहनकर सम्मानित करते वाल्मीकि समुदाय के लोग। |
लोगों को आनलाइन के नाम पर परेशान किया जा रहा है। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। बेरोजगार युवा और कर्मचारी अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन भाजपा के नेता गहरी नींद में सोए हुए हैं और उन्हें सत्ता के गरुर में लोगों की आवाज सुनाई नहीं दे रही। लेकिन जनता समय आने पर उनकी नींद खोलने का काम करेगी और आने वाले चुनाव में देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेंगे। hansi news today in Hindi
वाल्मीकि सम्मेलन को संबोधित करते डॉक्टर अजय चौधरी। |
इस अवसर पर नगर पालिका के वाइस चेयरमैन विनोद वाल्मीकि, संदीप काजल, कश्मीर, राकेश, अमृत, कुलदीप, उदयवीर, संजय, सोनू आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे। Narendra news today,
संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा डॉ अजय चौधरी को भेंट कर सम्मानित करते हैं वाल्मीकि समुदाय के लोग। |
कांग्रेस नेता डॉ अजय चौधरी का स्वागत करते हुए लोग। |
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.