भाई की शादी का कार्ड देने गए युवक की सडक़ हादसे में मौत : 15 दिसंबर को है बड़े भाई की शादी / Haryana News Today

भाई की शादी का कार्ड देने गए युवक की सडक़ हादसे में मौत : 15 दिसंबर को है बड़े भाई की शादी

0 minutes, 8 seconds Read
Young man who went to give brother's wedding card died in a road accident

छोटे की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदली

पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर शव लेने के इंतजार में बैठे मृतक अंकित के परिजन। 

हरियाणा न्यूज हिसार : गांव स्याहड़वा में एक युवक अपने बड़े भाई की शादी का कार्ड देने गया तो रास्ते में उसकी बाईक को कार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान मौत हो गई। अब गांव स्याहड़वा में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। युवक की शादी 15 दिसंबर को होनी तय हुई थी। Tosham Accident News

मिली जानकारी के मुताबिक गांव स्याहड़वा निवासी सुमित की शादी 15 दिसंबर को तय हुई थी। सुमित की शादी का कार्ड देने उसका छोटा भाई अंकित भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र में गया हुआ था। जब वो कार्ड बांट रहा था तो गांव मंढाना के पास अंकित की बाईक को कार ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से अंकित सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगिरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। उपचार के दौरान मंगलवार देर सायं अंकित की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। Haryana Accident News Today in Hindi

दो साल पहले अंकित के पिता जयप्रकाश की भी हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद घर में बड़े भाई की शादी में सहनाईयां बजने वाली थी और पूरे परिवार सहित रिश्तेदार भी इस शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। ताकि सुमित की शादी को यादगार बनाया जा सके। लेकिन किसी को क्या पता था कि सुमित की शादी खुशियों से नहीं बल्कि छोटे भाई की मौत को लेकर यादगार बनेगी। Haryana Accident News Today


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading