Site icon KPS Haryana News

भयंकर गर्मी में रेलवे स्टेशन पर पानी के लिए तरस रहे यात्री

Passengers yearning for water at Kalanwali railway station in the scorching heat

 पिछले 10 दिन से पेयजल सप्लाई नहीं आने से हो रही परेशानी

19sirsa02 भयंकर गर्मी में रेलवे स्टेशन पर पानी के लिए तरस रहे यात्री
कालांवाली रेलवे स्टेशन पर पानी के बिना सूखे प्याऊ का दृश्य।


हरियाणा न्यूज टूडे/रवि कुमार।
सिरसा की ताजा खबर: रेलवे स्टेशन कालांवाली पर असुविधाओं की भरमार है। जिसके चलते रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों को भयंकर गर्मी में भी पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर सफाई को लेकर फैली अव्यवस्था, शौचालयों में फैली गंदगी आदि के लिए दिक्कते झेलनी पड़ रही है। यात्रियों के रेल प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।


रेल यात्रियों बिंदर सिंह, विजय कुमार, हरदीप सिंह, विक्की, राजिंद्र, हन्नी, अजय आदि ने बताया कि भयंकर गर्मी और झुलसा देने वाली लू में भी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुद्ध व ठंडे पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। रेलवे स्टेशन पर हालांकि समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा वाटर कूलर लगाए गए है लेकिन पिछले 10 दिनों से पेयजल सप्लाई नहीं होने के कारण रेलवे स्टेशन के प्याऊ में पीने के लिए पानी नहीं है। जिसके चलते रेल यात्रियों को पीने के लिए पानी आस-पास दुकानों से मोल खरीदकर पीना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था का भी बुरा हाल है। स्टेशन पर बने पुरूषों व दिव्यांगों के लिए बने सुलभ शौचालयों पर भी हमेशा ताला लगा रहता है। जबकि महिलाओं के लिए खुले शौचालय में गंदगी फैली हुई है। आमजन को खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने रेल प्रशासन से स्टेशन पर ठंडे पीने के पानी की व्यवस्था करवाने और शौचालयों की उचित व्यवस्था करवाने की मांग की।
गुरु अर्जुनदेव सेवा समिति करती है पानी की सेवा:

रेलवे स्टेशन पर पिछले 10 सालों से अधिक समय से गुरु अर्जुनदेव सेवा समिति पानी पिलाने की सेवा करती है। समिति के द्वारा रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक यात्रियों को ठंडा पानी पिलाया जाता है। लेकिन सुबह 10 बजे से पहले और शाम को 5 बजे के बाद रेलवे स्टेशन पर बिल्कुल भी पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं होता।

पानी का प्रबंध करवा देेते है: स्टेशन मास्टर

कालांवली के स्टेशन मास्टर शमिंद्र कुमार ने कहा कि यदि स्टेशन पर पानी की कोई समस्या है तो वह देखकर पानी की व्यवस्था करवा देते है। साथ में सफाई कर्मचारी को बोलकर सफाई व्यवस्था को सही करवा देते है।



ये खबरें भी पढ़ें:-

अमित शाह की रैली से विपक्षी पार्टियों खलबली, लग सकता है बड़ा झटका, कई नेता थाम सकते हैं भाजपा का दामन

हिसार में जजपा को तगड़ा झटका, जजपा के युवा जिलाध्यक्ष सहित अन्य ने थामा कांग्रेस का दामन ,

युवक की जहर के सेवन से मौत, पत्नी, सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज,

हिसार में बड़ा हादसा: दिल्ली सिरसा नेशनल हाईवे पर दो कारों की टक्कर, पति-पत्नी की मौत, मृतकों की पहचान करने में जुटी पुलिस

पेटवाड़ गांव में PNB Bank ATM तोड़ने का प्रयास, बैंक में भी हो चुकी है डकैती, फिर भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं,

Advisory to protect against heat wave: लू से बचाव के लिए एडवाइजरी; लू से बचाव के लिए रखें इन बातों का ख्याल, बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत,

Hansi News Today : दुकानदारों ने सडक़ों पर किया अतिक्रमण, राहगीर परेशान, प्रशासन बेखबर

Hisar News Today : मिर्जापुर के मुर्गी फार्म व डबल फाटक के पास चोरी करते दो युवक रंगे हाथों काबू, मामला दर्ज

Share this content:

Exit mobile version