Site icon KPS Haryana News

बेसुध मिले व्यक्ति की रोहतक पीजीआई में मौत : 16 दिन तक नहीं हुई पहचान

Person found unconscious dies in Rohtak PGI

हरियाणा न्यूज पानीपत : जीटी रोड पर अपेक्षा गार्डन के पास बेसुध हालात में मिले 37 वर्षीय व्यक्ति ने 16 दिन बाद पीजीआइ रोहतक में दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर में लगी चोट के चलते मौत होना सामने आया है। ऐसे में सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने प्रकाश नगर निवासी यशपाल रेटू के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

यशपाल रेटू ने पुलिस बयान में बताया कि वह प्रकाश नगर का रहने वाला है। 21 नवंबर को सुबह नौ बजे के करीब जीटी रोड स्थित ताऊ देवी लाल पार्क में घूमने के लिए जा रहा था। तभी अपेक्षा गार्डन के पास कुछ लोग एकत्र हुए मिले। उसने देखा तो एक व्यक्ति बेसुध हालात में पड़ा था। उसने डायल 112 के जरिये सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बेसुध हालात में मिले व्यक्ति को पानीपत के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस 23 नवंबर व 30 नवंबर को पीजीआइ में उसको अनफिट घोषित कर दिया था। 16 दिन बाद पीजीआइ में उपचाराधीन व्यक्ति की छह दिसंबर को मौत हो गई। 

यशपाल रेटू का कहना है कि उक्त व्यक्ति को अज्ञात लोगों ने चोट मारी। जिस कारण उसकी मौत हुई है। मृतक की शिनाख्त के साथ आरोपितों का पता लगा कार्रवाई की जाए। थाना सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि यशपाल रेटू के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

शिनाख्त न होने पर नगर निगम ने कराया संस्कार

मृतक का सात दिसंबर को थाना पुलिस ने पीजीआइ रोहतक में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने शव को तीन दिन शिनाख्त के लिए रखवाना चाहा, लेकिन रखने योग्य न होने के कारण नगर निगम रोहतक के हवाले कर अंतिम संस्कार करा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण वर्णित चोटें और जटिलता सामने आई। चोट सिर में मारी गई। बयान लेने के लिए पहुंची, लेकिन डाक्टर ने दोनों बार उसे अनफिट करार दे दिया। 

Share this content:

Exit mobile version