Hisar news Today: Married woman, hurt by taunts of not having son, hanged herself, mother of 2 daughters was taunted, case registered against 4 people including husband
परिजन बोले-एक रात पहले पति ने लाइव दिख फंदा लगाने की दी थी धमकी
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: जिले के गांव खारिया स्थित मायके में रेणू (29) ने मंगलवार शाम को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 2 बच्चियों की मां थी। आरोप है कि ससुरालजन उस पर बेटा न होने बारे ताने मारते थे। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में मृतका के पति कुलदीप, जेठसंदीप, सास सुमित्रा और ससुर पीसाराम के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।
खारिया गांव के कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी 3 बेटियां हैं। बड़ी बेटी रेणू की शादी 24 नवंबर 2015 में शाहपुर गांव के कुलदीप के साथ को थी। शादी के बाद बेटी रेणू ने दो बेटियों को जन्म दिया। बेटी द्वारा बटियों को जन्म देने के बाद पति, जेठ, सास और ससुर उसके साथ मारपीट करने लगे। वे उसे ताना देते थे कि तेरे पिता के तीन बेटियां हैं और तूने भी दो बेटियों को जन्म दिया है। तू इस घर को वारिश नहीं दे सकती। इसी बात को लेकर वे रोज बेटी को ताना मारकर उसके साथ मारपीट करते थे।
शिकायतकर्ता ने कहा है कि 14 अक्तूबर 2023 को बेटी के पति, जेठ, सास और ससुर ने इसी बात को लेकर मारपीट की थी। उन्होंने बेटी की दोनों बेटियों को अपने पास रख लिया और रेणू को घर से बाहर निकाल दिया था। उसके सारे जेवर अपने पास रख लिए थे। उसके बाद बेटी मायके आ गई। कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगलवार को शाहपुर से विजेंद्र और एक अन्य व्यक्ति हमारे घर आए थे।
विजेंद्र ने कहा कि रेणू को ससुराल ले जाने की बात पर संदीप नहीं मान रहा है। उस दौरान रेणू ने कहा था कि मुझे ससुराल नहीं जाना, मुझे मेरी छोटी बेटी दे दो। उसके बाद वे चले गए। मैं दोपहर बाद किसी काम से बाहर चला गया। मेरी पत्नी और छोटी बेटी खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए चली गई। हम शाम को घर आए तो अंदर से दरवाजा बंद था। हमने खिड़की से झांककर देखा तो रेणू ने चुन्नी के जरिए लोहे के पाइप में फंदा लगाया हुआ था। आरोप है कि ससुरालवालों द्वारा बेटा ना होने का ताना मारने के कारण रेणू ने आत्महत्या कर ली। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति समेत 4 नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पति ने लाइव दिख खुद फंदा लगाने की धमकी दी थी
मृतका के परिजनों ने बताया कि सोमवार रात को 10.37 बजे पति कुलदीप ने मोबाइल में लाइव दिखकर रेणू को आत्महत्या कर उसे फंसाने की धमकी दी थी। कुलदीप ने नौटंकी कर कहा था कि मैं तेरा नाम लिखकर जान दे रहा हूं। जिससे रेणू भयभीत हो गई और उसने डरकर फंदा लगा लिया।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.