बुजुर्ग सास ससुर को बहू ने निकाला घर से बाहर : बहू के आगे बेटा लाचार

Daughter-in-law throws elderly mother-in-law out of the house: Son helpless in front of daughter-in-law, Fatehabad Haryana news Today, Fatehabad news today in hindi, 

हरियाणा न्यूज फतेहाबाद : फतेहाबाद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। नहर कॉलोनी में एक बहू ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर को घर से बाहर निकाल दिया। बुजुर्ग दंपित्त ने अब दर-दर की ठोकरें खाने के बाद मंदिर में आसरा लिया है। दोनों का कहना है कि न तो उनका बेटा उनकी सुध ले रहा, न ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही। 

बहू ने उनके बेटे से दूसरी शादी की है। फतेहाबाद के दुर्गा मंदिदर के पास बैठी बुजुर्ग महिला सुमन ने बताया कि उसके बेटे ने कुछ माह पहले गंगानगर की रहने वाली महिला से शादी की थी। महिला की दूसरी शादी थी और उसके पहले बच्चे भी हैं। अब कुछ दिनों से उनकी बहू उन्हें परेशान कर रही है और अब घर से बाहर निकाल दिया।

जब उनके रिश्तेदार आए और उन्हें अपने साथ श्री गंगानगर ले गए थे। आज वे भी वापस उन्हें यहां छोड़ गए। उनका एक ही बेटा है, जो अब बहू के डर से उनकी सुध नहीं ले रहा। वे पुलिस के पास गए तो पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की, जिस कारण भटक भटक कर अब भगवान के दर पर आकर बैठ गए हैं। अब उनका भगवान के अलावा कोई दूसरा सहारा ही नहीं बचा है। 

ये भी पढ़ें : Hisar news Today 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment