बीट द पेन: क्या आपके जोड़ों और घुटनों में दर्द है, दवाई ले लेकर हो गए हैं परेशान; एक बार से लेख अवश्य पढ़ लें जाने माने सुप्रसिद्ध डॉ. का सुझाव

0 minutes, 15 seconds Read

आधार अस्पताल द्वारा मिडटाउन ग्रैंड में जन जागरूक कार्यक्रम आयोजित।

31%20HSR%205 बीट द पेन: क्या आपके जोड़ों और घुटनों में दर्द है, दवाई ले लेकर हो गए हैं परेशान; एक बार से लेख अवश्य पढ़ लें जाने माने सुप्रसिद्ध डॉ. का सुझाव

कार्यक्रम के दौरान अंग वस्त्र भेटकर डॉ विक्रम जैन व उनकी टीम को सम्मानित करते परिजन।


हिसार : आधार अस्पताल हिसार द्वारा होटल मिडटाउन ग्रैंड में जन जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय जोड़ों के दर्द पर आधारित ” बीट द पेन ” था। अस्पताल ने निदेशक,  चीफ रोबोटिक सर्जन तथा  हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख डॉ विक्रम जैन और उनकी टीम ने कार्यक्रम में आये लोगो को जोड़ों के दर्द, उसके कारण एवं निवारण के सन्दर्भ में बताया। उन्होने व्याख्यान के दौरान यह स्पष्ट किया कि हमें समय रहते इन बीमारियों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे कि समस्या गम्भीर न होने पाये, अन्यथा बाद में आर्थिक क्षति के साथ – साथ जीवन भी कष्टमय होता है। वर्तमान का खान-पान एवं दिनचर्या इतनी बहुत बिगड़ चुकी है, जिससे बहुत ही छोटी उम्र में ही लोग गम्भीर बीमारी के शिकार हो जा रहे है। 

उन्होंने बताया हड्डी एवं जोड़ो की बीमारी जीवन पर इतना प्रभाव डालती है कि इसे भी मधुमेह और ह्रदय रोग की भांति क्रोनिक बीमारी की श्रेणी माना जाने लगा है। डॉ जैन ने जोर देकर कहा कि हमें नियमित व्यायाम हर दशा में करना ही चाहिए, उस दौरान मानसिक और शारीरिक रूप से व्यायाम पर ही फोकस करना चाहिये। इस कार्यक्रम में वो लोग भी मौजूद थे जो आधार अस्पताल में घुटने बदलवाकर एक बेहतर जीवन व्यतीत कर रहे है। उन्होंने अपने अनुभव साझा किये। प्रश्नोत्तर के माध्यम से लोगों ने अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। आधार अस्पताल में विगत डेढ़ वर्ष से रोबोटिक सर्जरी की जा रही है, और हजार से अधिक रोबोटिक घुटने प्रत्यारोपण किये जा चुके है। जिसके नतीजे पारम्परिक सर्जरी की तुलना में बहुत ही बेहतर है। अस्पताल में अब लगभग शत प्रतिशत घुटने की सर्जरी रोबोट द्वारा ही की जा रही है। इसके परिणाम को देखते हुए सर्जरी की अन्य शाखाओं में भी रोबोटिक प्रयोग किया जा रहा है। 

डॉ विक्रम ने कहा कि बीमारी का इलाज हम अन्त में शुरू करते है। हमें समय रहते डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज कर लेना चाहिए, जिससे कि बीमारी के बढऩे से बचा जा सके। डॉ जैन ने कई उदाहरण देते हुए यह कहा कि सपोर्ट ग्रुप के माध्यम से हमें जो जानकारी मिलती है उसे समाज में आगे बढ़ाना चाहिए। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की घुटने की सर्जरी एक टीम वर्क है, कई केस में अन्य स्पेशलिटी की मदद भी आवश्यक हो जाती है।     

डॉ विक्रम जैन ने बताया कि जोड़ों की समस्या बहुत ’यादा ही विस्तृत स्तर बढ़ चुकी है, और बहुत से लोग घुटनों के प्रत्यारोपण करवाकर इससे निजात पा रहे है। परन्तु इससे पार पाने के लिए समाज में जागरूकता जरुरी है, जिससे कि बीमारी का समय पर निदान करके इसे रोका जा सके। कार्यक्रम के अन्त में डॉ विक्रम जैन ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आधार अस्पताल अपनी सामाजिक जिम्मेवारियों का निर्वहन करता रहेगा। 

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading