बिजली ना आने से परेशान किसान, बिजली निगम के अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम

 Farmers are worried due to lack of electricity, gave ultimatum to electricity corporation officials

बिजली निगम के एसडीओ को अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हैं किसान।

 हरियाणा न्यूज नारनौंद : बिजली की समस्या को लेकर राजथल गांव के ग्रामीण विभाग के एसडीओ से मिले। लिखित में शिकायत देकर गांव व खेतों की बिजली को सुचारू रूप से चलाने की मांग की। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विभाग के खिलाफ ग्रामीण आंदोलन करेंगे। 

  ग्रामीण रमेश बिसला, शीशपाल, कुलदीप, जसवीर नंबरदार, संजय, रॉबिन, मनोज कुमार, अंकित, प्रदीप, अनिल गोदारा, दलशेर चहल, सतीश कुमार, टोनी बिसला,कुलदीप,अमित इत्यादि ने बताया कि पिछले तीन दिनों से गांव राजथल के खेतों में बिजली की सप्लाई बाधित हो रही है। इस लाइन पर बिजली कर्मचारी भी काफी कम है और जो कर्मचारी हैं वह ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके कारण बिजली ब्रेकडाउन रहती है। वही पूरी लाइन कंडम हो चुकी है। नई लाइन के लिए भी ग्रामीण काफी बार लिखित में बिजली मंत्री व अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान आज तक भी नहीं हो पाया। बिजली ना आने के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। 

किसानों ने धान की पौध अपने खेतों में लगाई हुई है। उसमें पानी ना आने के कारण वो सूखने के कगार पर है। जिससे किसानों को हजारों रुपए का नुकसान होगा क्योंकि अगर पौध ही तैयार नहीं हुई तो वह खेतों में धान की फसल की रोपाई कैसे करेंगे। किसानों ने बिजली विभाग के एसडीओ को लिखित में शिकायत देकर बिजली व्यवस्था को बहाल करने कीमांग की है। इस लाइन पर कर्मचारियों को भी बढ़ाया जाए अगर यह सभी मांगे पूरी नहीं की गई तो ग्रामीण बिजली विभाग में आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। ग्रामीण दलशेर चहल ने बताया कि उसकी ढाणी में पैट ट्रांसफार्मर करीब 8 महीने पहले जल गया था। जिनको विभाग के कर्मचारी उतार कर अपने साथ ले गए लेकिन आज तक भी ढाणी में ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया। इसके लिए का बिजली विभाग के अधिकारियों को काफी बार शिकायत की जा चुकी है।

इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ संजय सिंगला ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। जो कर्मचारी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading