Demands of the electricity employees are not met, will be big agitation – Narnaund News
हरियाणा न्यूज नारनौंद : ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन सब यूनिट नारनौंद की दूसरे दिन भी विरोध गेट मीटिंग बिजली निगम के प्रांगण में की। जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान रामदिया शर्मा ने की तथा संचालन सब यूनिट सचिव सत्यवान रंगा ने किया। All Haryana Power corporation workers union सब यूनिट नारनौंद की दूसरे दिन भी विरोध गेट मीटिंग बिजली निगम के प्रांगण में की। जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान रामदिया शर्मा ने की तथा संचालन सब यूनिट सचिव सत्यवान रंगा ने किया।
दूसरे दिन की विरोध गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए सब यूनिट प्रधान रामदिया शर्मा व संदीप जांगड़ा ने संयुक्त रूप से बताया की कार्यकारी अभियंता हांसी कर्मचारियों की जायज मांगों को न मानकर बड़े आंदोलन करने पर बिजली कर्मचारियों को मजबूर न करे। बिजली कर्मचारियों का कहना है की निगम मैनेजमेंट हठधर्मिता पर अड़े हुए है धान की बिजाई को देखते हुए न तो कर्मचारियों की एडजस्टमेंट कर रहे, न ही समान की व्यवस्था समय पर कर रहे, न ही सुरक्षा उपकरणों का प्रबंध, न ही बिल्डिंग की व्यवस्था ओर न ही नए बिजली घरों का निर्माण कर रहे। किसानों को पूरी वोल्टेज भी नहीं मिल रही है वोल्टेज कम होने के कारण ट्रांसफार्मर जल रहे है और किसानों मै रोष है क्योंकि उनकी फसल खराब हो रही है इन बातों की ओर कार्यकारी अभियंता व निगम मैनेजमेंट का कोई ध्यान नहीं है। कार्यकारी अभियंता व निगम मैनेजमेंट के खिलाफ जबरदस्त नारे लगा कर विरोध जताया।
दूसरे दिन की विरोध गेट मीटिंग में यूनिट की तरफ से कुलदीप राखी, विकास गोतम, राजेश पेटवाड़ व संदीप जांगड़ा ने विशेष रूप से भाग लिया। इस विरोध गेट मीटिंग को मुकेश आर्य, प्रदीप चहल, नरेश कुमार, लवकुश शर्मा व तमाम कर्मचारियों ने भाग लिया और निगम मैनेजमेंट की हठधर्मिता को देखते हुए कड़े शब्दों में निंदा की।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.